menu-icon
India Daily

रणवीर सिंह के बाहर होते ही लगी शाहरुख खान की लॉटरी, डॉन 3 में करेंगे धमाकेदार वापसी!

फरहान अख्तर की डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या शाहरुख खान एक बार फिर अपने आइकॉनिक रोल में लौटेंगे. रिपोर्ट्स में उनकी वापसी को लेकर एक खास शर्त का भी जिक्र है.

babli
Edited By: Babli Rautela
रणवीर सिंह के बाहर होते ही लगी शाहरुख खान की लॉटरी, डॉन 3 में करेंगे धमाकेदार वापसी!
Courtesy: Social Media

मुंबई: फरहान अख्तर की सुपरहिट डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म डॉन 3 को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. हालांकि अब तक फिल्म का प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है लेकिन कास्टिंग को लेकर खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पहले यह तय माना जा रहा था कि रणवीर सिंह डॉन 3 में शाहरुख खान को रिप्लेस करेंगे. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने डॉन 3 छोड़ दी है. कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म धुरंधर की रिलीज के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली. इसके बाद मेकर्स किसी नए चेहरे की तलाश में जुट गए थे और कई नामों पर चर्चा भी हुई.

अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने आखिरकार ओरिजिनल डॉन यानी शाहरुख खान से संपर्क किया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख ने डॉन 3 के लिए हामी भर दी है और वह अपने आइकॉनिक किरदार में लौटने को लेकर उत्साहित हैं.

शाहरुख ने रखी खास शर्त

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने डॉन 3 में काम करने के लिए एक शर्त रखी है. यह शर्त उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर जवान के निर्देशक एटली से जुड़ी बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि शाहरुख चाहते हैं कि एटली को किसी न किसी रूप में डॉन 3 से जोड़ा जाए.

रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान का मानना है कि एटली के जुड़ने से फिल्म का स्केल और एक्साइटमेंट दोनों बढ़ेंगे. जवान की सफलता के बाद शाहरुख और एटली की जोड़ी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. इसी वजह से एक्टर डॉन 3 को भी बड़े लेवल पर ले जाना चाहते हैं.

अभी नहीं आई कोई आधिकारिक पुष्टि

हालांकि यह साफ कर देना जरूरी है कि फिलहाल इस पूरे मामले पर मेकर्स या स्टार्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फरहान अख्तर या शाहरुख खान की ओर से भी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में यह सब अभी अटकलों के दायरे में ही है.

डॉन 3, फरहान अख्तर की सफल फ्रेंचाइजी का अगला हिस्सा है. डॉन और डॉन 2 में शाहरुख खान ने गैंगस्टर के रोल से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी. उनका स्टाइल डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंस आज भी याद की जाती है.