Thamma First Song Tum Mere Na Huye Teaser: रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा का पहला गाना तुम मेरे ना हुए 29 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. उससे पहले इस गाने का टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है. सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए इस टीजर को देखते ही फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है. मैडॉक फिल्म्स ने इस टीजर को साझा करते हुए लिखा, 'प्यार और दिल टूटने की हर लड़की की आवाज सुनें. पेश है थामा का पहला गाना तुममेरेनाहुए. टीजर अभी जारी, गाना कल रिलीज होगा.'
टीजर में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है. रश्मिका के इमोशनल डांस मूव्स और उनके भावनात्मक चेहरे के भावों ने गाने को और भी प्रभावी बना दिया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'यह गाना आज की रात जैसा लग रहा है.' वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'चार्टबस्टर लोड हो रहा है...' एक फैन ने रश्मिका की तारीफ करते हुए लिखा, 'हे भगवान, हे भगवान, हे भगवान, बहुत खूबसूरत लग रही हो.'
26 सितंबर को थामा का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में हुआ, लेकिन रश्मिका इस खास मौके पर शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि, उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए फैंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'भले ही मैं वहां व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सकी, लेकिन जब मेरे आलोक का फ़ोन आता है तो मैं कैसे मना कर सकती हूं? सभी को नमस्कार! सबसे पहले, मुझे उम्मीद है कि आप सभी बहुत, बहुत, बहुत अच्छे होंगे.' उन्होंने आगे बताया कि इस वक्त वह सिसिली में कॉकटेल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
रश्मिका ने अपने संदेश में कहा, 'मुझे सच में उम्मीद है कि आपको थामा का ट्रेलर और हमारा बिल्कुल नया मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स लोगो पसंद आया होगा. तड़का एक बहुत ही मज़बूत और खास किरदार है, और उसे पर्दे पर जीवंत करना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है.' उन्होंने आगे जोड़ा, 'मुझे उसका किरदार निभाने का हर पल बहुत पसंद आया, और मैं इस दिवाली सिनेमाघरों में आप सभी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. चिंता मत करो, मैं अब से सभी प्रमोशन्स में जरूर शामिल होऊंगी. आप सभी को ढेर सारा प्यार, प्यार भरी झप्पी और ढेर सारे चुम्बन भेज रही हूं. दोस्तों, आपकी शाम शानदार हो! और एक आखिरी बात, ये दिवाली, थामा वाली!'