menu-icon
India Daily

130 करोड़ का आंकड़ा छूने में 'थामा' के छूटे पसीने, फिल्म का 18वें दिन कलेक्शन चौंकाने वाला

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'थामा' ने 18वें दिन काफी कम कलेक्शन किया है. 130 करोड़ का आंकड़ा छूने में फिल्म के पसीने छूट रहे है. चलिए जानते हैं कि 'थामा' ने अबतक कितनी कमाई की है.

antima
Edited By: Antima Pal
130 करोड़ का आंकड़ा छूने में 'थामा' के छूटे पसीने, फिल्म का 18वें दिन कलेक्शन चौंकाने वाला
Courtesy: pinterest

आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' थिएटर्स में रिलीज को 18 दिन हो चुके हैं. रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारों से सजी यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का पांचवां हिस्सा है. लेकिन अब इसकी कमाई की रफ्तार लगभग रुक सी गई है. 

18वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को सैकनिल्क की लाइव रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ 35 लाख रुपये ही कमा लिए. यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. पहले हर शुक्रवार को कमाई एक करोड़ से ऊपर रही थी. फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली पर रिलीज हुई थी. पहले दिन इसने 23.75 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की. पहले वीकेंड में ही 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

130 करोड़ का आंकड़ा छूने में 'थामा' के छूटे पसीने

पहले हफ्ते की कुल कमाई 80 करोड़ के आसपास रही. लेकिन दूसरे और तीसरे हफ्ते में दर्शकों का आना कम हो गया. 17 दिनों में कुल कमाई 151.6 करोड़ हो चुकी थी. 18वें दिन के साथ यह 152 करोड़ पर पहुंच गई. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 180 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ है, जिसमें प्रमोशन मिलाकर कुल खर्च 150 करोड़ तक हो सकता है. इतनी कमाई से यह अभी ब्रेकईवन के करीब है, लेकिन प्रॉफिट अभी दूर है.

फिल्म का 18वें दिन कलेक्शन चौंकाने वाला

अदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म फैमिली ऑडियंस को खूब भा रही है. आयुष्मान का डरावना-मजेदार रोल और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दिल जीत लिया. नवाजुद्दीन का विलेन अवतार तो कमाल का है. लेकिन 18वें दिन ओवरऑल ऑक्यूपेंसी सिर्फ 8% रही. मॉर्निंग शो में 8.04% दर्शक थे, लेकिन इवनिंग और नाइट शो लगभग खाली पड़े. नई रिलीज फिल्मों से कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. अब सवाल उठ रहा है- 150 करोड़ का आंकड़ा तो छू लिया, लेकिन आगे क्या? कुल 152 करोड़ के साथ फिल्म ने लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन 200 करोड़ का सपना मुश्किल लग रहा है.

नई रिलीज फिल्मों से बढ़ा कॉम्पिटिशन

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वीकेंड पर थोड़ी रिकवरी हो सकती है. ओटीटी पर रिलीज के बाद यह लंबे समय चलेगी. दर्शक ट्विटर पर कह रहे हैं कि फिल्म का मैसेज- डर के बीच प्यार की ताकत- आज की जिंदगी से जुड़ता है. यह फैमिली के साथ देखने लायक है. बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी का क्रेज बढ़ रहा है. 'थामा' ने साबित किया कि दिवाली टाइमिंग और फ्रेंचाइजी पावर अभी काम करती है. आयुष्मान की एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं. रश्मिका ने साउथ टच देकर फिल्म को स्पेशल बनाया.