menu-icon
India Daily

18वें दिन 'एक दीवाने की दीवानियत' की निकली हवा! लाखों में सिमटी कमाई, जानें क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

हर्षवर्धन का गहरा इमोशनल रोल और सोनम की सादगी भरी अदाकारी ने दर्शकों को छुआ है. हालांकि 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 18वें दिन कुछ खास कमाल नहीं कर दिखाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ek Deewane Ki Deewaniyat
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' थिएटर्स में रिलीज को 18 दिन हो चुके हैं. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी वाली यह मूवी प्यार की दीवानगी की अनोखी कहानी बयां करती है. लेकिन अब इसकी बॉक्स ऑफिस रफ्तार काफी धीमी हो गई है. 18वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को कमाई ने सबको चौंका दिया.

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने सिर्फ 12 लाख रुपये ही कमा लिए. यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. पहले हर शुक्रवार को कमाई एक करोड़ से ऊपर रही थी. फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी. पहले दिन इसने 9 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की. पहले वीकेंड में ही 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. पहले हफ्ते की कुल कमाई 50 करोड़ के आसपास रही. लेकिन दूसरे और तीसरे हफ्ते में दर्शकों का इंटरेस्ट कम हो गया.

18वें दिन 'एक दीवाने की दीवानियत' की निकली हवा! 

17 दिनों में कुल कमाई 72.08 करोड़ हो चुकी थी. 18वें दिन के साथ यह 72.2 करोड़ पर पहुंच गई. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 86.5 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म का प्रोडक्शन बजट करीब 25 करोड़ है, जिसमें प्रमोशन मिलाकर कुल खर्च 40 करोड़ तक हो सकता है. इतनी कमाई से यह साफ तौर पर प्रॉफिट में है.

क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

मिलाप मिलन जावेरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म छोटे शहरों और टियर-2 सिटीज में ज्यादा पसंद की जा रही है. शाद रंधावा और सचिन खेडेकर जैसे सह-कलाकारों ने कहानी को मजबूती दी. लेकिन 18वें दिन ओवरऑल ऑक्यूपेंसी सिर्फ 7% रही. सुबह के शो में 7.12% दर्शक थे, लेकिन दोपहर, शाम और रात के शो लगभग खाली पड़े रहे. 

नई फिल्मों की रिलीज से कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. अब बड़ा सवाल है- क्या यह 100 करोड़ का क्लब जॉइन कर पाएगी? अभी 28 करोड़ की दूरी बाकी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वीकेंड पर अगर थोड़ी रिकवरी हुई, तो संभव है. लेकिन लंबे रन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह ज्यादा चलेगी.

हर्षवर्धन की परफॉर्मेंस की हुई खूब तारीफ

दर्शक सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि फिल्म का मैसेज आज की रिलेशनशिप्स से जुड़ता है. प्यार में पागलपन की यह स्टोरी फैमिली के साथ देखने लायक है. फिल्म इंडस्ट्री में छोटे बजट वाली मूवियां अक्सर सरप्राइज देती हैं. 'एक दीवाने की दीवानियत' ने साबित किया कि सच्ची स्टोरी अभी भी थिएटर्स भर सकती है. हर्षवर्धन की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. सोनम ने पंजाबी फ्लेवर देकर फिल्म को खास टच दिया.