menu-icon
India Daily

Thamma Box Office Collection Day 1: थामा ने दिवाली पर फोड़े बॉक्स ऑफिस के पटाखे! आयुष्मान खुराना ने पहले दिन बनाया नया रिकॉर्ड

Thamma Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ने दिवाली पर जबरदस्त शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन ₹24 करोड़ की शानदार कमाई की, जो आयुष्मान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Thamma Box Office Collection Day 1: थामा ने दिवाली पर फोड़े बॉक्स ऑफिस के पटाखे! आयुष्मान खुराना ने पहले दिन बनाया नया रिकॉर्ड
Courtesy: Social Media

Thamma Box Office Collection Day 1: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHC Universe) की इस फिल्म ने पहले दिन ₹24 करोड़ की शानदार कमाई कर ली, जिससे यह आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.

ट्रेड वेबसाइट सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, थामा ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन भारत में लगभग ₹24 करोड़ का कलेक्शन किया. यह आंकड़ा आयुष्मान खुराना के बॉक्स ऑफिस सफर के लिए एक नया रिकॉर्ड है. दिवाली के त्योहार और छुट्टियों के कारण फिल्म की ओपनिंग बेहद मज़बूत रही. हालांकि समीक्षकों की राय फिल्म को लेकर मिली-जुली रही, लेकिन दर्शकों ने इसे त्योहार की एंटरटेनिंग फिल्म बताते हुए खूब सराहा.

कैसी है आयुष्मान खुराना की थामा?

थामा मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, भेड़िया और मुंझ्या जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. फिल्म मेकर ने फिल्म में स्पेशल कैमियो होने की बात कही थी, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह था. हालांकि कुछ समीक्षकों ने इसे यूनिवर्स की 'सबसे कमजोर फिल्म' बताया है. सोशल मीडिया पर फिल्म की कॉमेडी और विजुअल इफेक्ट्स की तारीफ की, जबकि कुछ ने कहानी को 'कन्फ्यूजिंग' बताया.

थामा के साथ ही मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की भी घोषणा की गई है. इस फिल्म में सैयारा फेम अनीत पड्डा अहम किरदार निभा रही हैं. घोषणा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूनिवर्स के अगले अध्याय के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं.

MHC यूनिवर्स की आने वाली फिल्में

मैडॉक फिल्म्स ने आने वाले महीनों में अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को और विस्तार देने की योजना बनाई है. जो कुछ इस तरह है.

  •  शक्ति शालिनी
  •  भेड़िया 2
  •  स्त्री 2
  •  छोटी स्त्री (एनीमेशन)
  •  मुंझ्या 2

फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि थामा की ओपनिंग ने यूनिवर्स की बाकी फिल्मों के लिए एक मजबूत नींव तैयार कर दी है.