menu-icon
India Daily

इफ्तार पार्टी में विजय थलापति ने किया था मुसलमानों का अपमान? जानें क्यों हुआ था विवाद

तमिल एक्टर विजय थलापति ने हाल ही में इफ्तार पार्टी रखी थी. लेकिन इसके बाद एक्टर विवादों में फंस गए हैं. तमिलनाडु सुन्नत जमात ने अभिनेता के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि उन्होंने इफ्तार पार्टी में मुसलमानों का अपमान किया है.

antima
Edited By: Antima Pal
इफ्तार पार्टी में विजय थलापति ने किया था मुसलमानों का अपमान? जानें क्यों हुआ था विवाद
Courtesy: social media

Vijay Thalapathy Controversy: तमिल एक्टर विजय थलापति ने हाल ही में इफ्तार पार्टी रखी थी. लेकिन इसके बाद एक्टर विवादों में फंस गए हैं. तमिलनाडु सुन्नत जमात ने अभिनेता के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि उन्होंने इफ्तार पार्टी में मुसलमानों का अपमान किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु सुन्नत जमात ने अब अभिनेता के खिलाफ चेन्नई पुलिस आयुक्त के कार्यालय में मुसलमानों की भावनाओं का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.

इफ्तार पार्टी में विजय थलापति ने किया मुसलमानों का अपमान?

इफ्तार पार्टी को लेकर विजय के खिलाफ आरोप मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु सुन्नत जमात के कोषाध्यक्ष सैयद कौस ने कहा है कि कार्यक्रम का आयोजन खराब तरीके से किया गया था और इसमें इफ्तार की सच्ची भावना का पालन नहीं किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनका उपवास या इफ्तार के धार्मिक महत्व से कोई संबंध नहीं था, जिससे यह कदम समुदाय का अपमान है. सैयद ने सुरक्षा उपायों की भी आलोचना की, जिसमें कहा गया कि विजय के विदेशी सुरक्षाकर्मियों ने उपस्थित लोगों के साथ असम्मानजनक व्यवहार किया.

उन्होंने अधिकारियों से जन नायकन अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत प्रचार के लिए नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए दर्ज की गई थी कि ऐसी घटनाएं फिर न हों. इफ़्तार पार्टी में विजय ने पारंपरिक प्रार्थनाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया और उपस्थित लोगों के साथ इफ़्तार का भोजन साझा किया.

2026 के तमिलनाडु चुनाव लड़ने की तैयारी

इस खास दिन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए, जिसमें पार्टी में उनकी सकारात्मक भावना को दिखाया गया. पिछले साल, विजय ने आधिकारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी, तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) की शुरुआत की घोषणा की, उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह 2026 के तमिलनाडु चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए कोई और फ़िल्म साइन नहीं करेंगे.

बताते चलें कि वेंकट प्रभु की 2024 की एक्शन फिल्म 'द गोट' में आखिरी बार नजर आए. विजय अब एच विनोथ की जन नायकन पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, ममिता बैजू और बॉबी देओल भी हैं.