मुंबई: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल पर रिलीज होने वाली है, लेकिन CBFC से सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से प्रोड्यूसर्स ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बुधवार को हुई सुनवाई के बाद जस्टिस पीटी आशा ने अपना ऑर्डर रिजर्व कर लिया. फैसला कब आएगा, यह नहीं बताया गया.
फिल्म के प्रोड्यूसर KVN प्रोडक्शंस की तरफ से वकील और CBFC की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एआरएल सुंदरेशन ने बहस की. कोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ कि फिल्म के खिलाफ शिकायत करने वाला शख्स खुद CBFC की एग्जामिनिंग कमिटी का मेंबर था. फिल्म देखते समय उसने कोई ऑब्जेक्शन नहीं दर्ज किया, लेकिन बाद में अलग से कंप्लेंट फाइल कर दी.
ASG ने कोर्ट को शिकायत की कॉपी सौंपी और बताया कि CBFC चेयरपर्सन ने खुद सर्टिफिकेशन प्रोसेस रोकने का ऑर्डर दिया. उनका तर्क था कि चेयरपर्सन को कमिटी की स्क्रीनिंग के बाद भी फिल्म की रिव्यू का अधिकार है. प्रोड्यूसर्स की तरफ से कहा गया कि यह देरी मनमानी है और उन्हें रिव्यू के लिए नोटिस तक नहीं दिया गया.
यह फिल्म विजय की एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म है. इसके बाद वे पूरी तरह पॉलिटिक्स में आएंगे. डायरेक्टर एच विनोथ हैं और इसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल जैसे स्टार्स हैं. फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है. UK में इसे सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन भारत में CBFC की देरी से रिलीज पर सवालिया निशान लग गया है.
अगर फिल्म समय पर नहीं रिलीज हुई तो प्रोड्यूसर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. कई जगहों पर एडवांस बुकिंग रोक दी गई है. विजय के फैंस को इंतजार है कि कोर्ट क्या फैसला देगा.