menu-icon
India Daily

रिलीज के बाद विवादों में घिरी 'मस्ती 4', जानें RJ आशीष शर्मा ने क्यों खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा?

आरजे आशीष शर्मा ने बताया कि 'मस्ती 4' का एक सीक्वेंस उनके इंस्टाग्राम पर जनवरी 2024 में पोस्ट किए गए 'शक करने का नतीजा' नामक स्किट से प्रेरित है.

antima
Edited By: Antima Pal
रिलीज के बाद विवादों में घिरी 'मस्ती 4', जानें RJ आशीष शर्मा ने क्यों खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा?
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' रिलीज के बाद अब कानूनी पचड़े में फंस गई है. पॉपुलर RJ और कंटेंट क्रिएटर आशीष शर्मा ने फिल्म के मेकर्स पर अपनी वायरल इंस्टाग्राम स्किट कॉपी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में केस दायर कर न्याय की गुहार लगाई है.

रिलीज के बाद विवादों में घिरी 'मस्ती 4'

फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिका में हैं. यह मस्ती सीरीज की चौथी फिल्म है, जो नवंबर 2025 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब जनवरी मिड में यह ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए आने वाली है, ठीक उसी समय यह विवाद सामने आया. आशीष शर्मा का कहना है कि फिल्म का एक सीक्वेंस उनकी स्किट 'शक करने का नतीजा' से पूरी तरह मिलता-जुलता है. यह स्किट उन्होंने जनवरी 2024 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जो शक और ह्यूमर पर आधारित है.

Mastiii 4
Mastiii 4 instagram story

इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आशीष के मुताबिक मेकर्स ने न सिर्फ आईडिया चुराया, बल्कि कॉमेडी पंचलाइन, कैरेक्टर की बातचीत और पूरी स्टोरीलाइन भी कॉपी कर ली. आशीष ने कोर्ट से मांग की है कि फिल्म पर स्थायी रोक लगे, उन्हें मुआवजा मिले और फिल्म की कमाई का पूरा हिसाब दिया जाए. क्योंकि उनकी क्रिएशन बिना परमिशन या क्रेडिट के इस्तेमाल की गई.

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने किया नोटिस जारी

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर दिया है और मेकर्स से जवाब मांगा है. यह मामला डिजिटल क्रिएटर्स के लिए बड़ा मुद्दा बन रहा है. सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वाले अब अपनी मेहनत की रक्षा के लिए कानूनी रास्ता अपनाने लगे हैं. पहले भी कई फिल्मों पर ऐसे आरोप लगे हैं, लेकिन अब क्रिएटर्स ज्यादा जागरूक हो गए हैं.

'मस्ती 4' थिएटर्स में औसत कमाई कर चुकी है, लेकिन OTT पर इसका इंतजार था. अब यह विवाद फिल्म की स्ट्रीमिंग को प्रभावित कर सकता है. फैंस सोशल मीडिया पर दो हिस्सों में बंट गए हैं- कुछ आशीष का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि कॉमेडी में ऐसे आईडिया कॉमन होते हैं. आशीष शर्मा रेडियो जॉकी के अलावा कॉमेडी स्किट्स के लिए फेमस हैं. उनके वीडियो रिलेटेबल ह्यूमर से भरे होते हैं.