मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जिंदगी में नई खुशी आई है. 7 नवंबर 2025 को उनके घर बेटे ने जन्म लिया था. अब दो महीने बाद कपल ने सोशल मीडिया पर बेटे के नाम का ऐलान कर फैंस को सरप्राइज दे दिया. विक्की और कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. इसमें लाइट की किरणें दिख रही हैं, जो उनके बेटे को सिंबल करती हैं. कैप्शन में लिखा- 'हमारी रोशनी का किरण विहान कौशल.'
इसके साथ उन्होंने आगे लिखा- 'दुआएं कबूल हुईं... जिंदगी खूबसूरत हो गई... हमारी दुनिया एक पल में बदल गई... शुक्रिया के शब्द कम पड़ जाते हैं.' यह पोस्ट देखते ही फैंस और सेलेब्स की बधाइयों की बौछार हो गई. 'विहान' नाम का मतलब होता है सुबह की पहली किरण या भोर. यह नाम बिल्कुल परफेक्ट लगता है, क्योंकि कपल ने बेटे को अपनी जिंदगी की 'रोशनी' कहा है. विक्की और कैटरीना की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. दोनों ने 2021 में शादी की थी और अब पैरेंट्स बन गए हैं.
शादी के बाद से ही फैंस को उनके बच्चे का इंतजार था. बेबी आने की खबर पर पूरे बॉलीवुड ने खुशी जताई थी. अब नाम पता चलने पर सोशल मीडिया पर #VihaanKaushal ट्रेंड कर रहा है. कई फैंस कह रहे हैं कि यह नाम कितना प्यारा और बेहद खास मतलब वाला है. विक्की इन दिनों अपनी फिल्मों में बिजी हैं, जबकि कैटरीना भी जल्द स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. लेकिन अब उनकी प्राथमिकता बेटा विहान है.
कपल हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखता है, इसलिए बेटे की पहली झलक भी सिर्फ सिंबॉलिक तस्वीर से दी गई. यह खुशी का मौका पूरे फैमिली के लिए स्पेशल है. विक्की के भाई सनी कौशल और कैटरीना की बहनों ने भी पोस्ट शेयर कर बधाई दी. फैंस अब विहान की असली फोटो का इंतजार कर रहे हैं.