menu-icon
India Daily

Tere Ishk Mein Release Date: हाथ में केरोसीन तेल का डिब्बा, मुंह में सिगरेट लिए दिखीं कृति सेनन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

धनुष और आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' के फर्स्ट लुक वीडियो में कृति सेनन काफी सीरियस और टूटे हुए दिल वाली दिखीं. बता दें कि तमिल स्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' के टीजर के साथ रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है.

antima
Edited By: Antima Pal
Tere Ishk Mein Release Date
Courtesy: social media

Tere Ishk Mein Release Date: धनुष और आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' के फर्स्ट लुक वीडियो में कृति सेनन काफी सीरियस और टूटे हुए दिल वाली दिखीं. बता दें कि तमिल स्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' के टीजर के साथ रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है. फिल्म में उनके साथ कृति सेनन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. 

'तेरे इश्क में' के टीजर के साथ रिलीज डेट भी अनाउंस

बॉलीवुड स्टार कृति सेनन और आनंद एल राय की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' साउथ सेंसेशन धनुष के साथ अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रांझणा और अतरंगी रे के बाद यह फिल्म धनुष और आनंद एल राय के बीच एक फिल्म है. मंगलवार को 'तेरे इश्क में' के निर्माताओं ने कृति सेनन का एक शानदार फर्स्ट-लुक वीडियो शेयर किया है.  

वीडियो में कृति हाथ में केरोसिन की बोतल लिए दंगे के बीच से गुज़रती हुई दिखाई दे रही हैं और हिंदी में एक दमदार मोनोलॉग बोल रही हैं. कृति बोलती हैं- "तुम मुझसे प्यार करते हो, मैं जानती हूं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि मैं भी तुम्हारे लिए वैसा ही महसूस करूं. तुम अपने आप को अस्त-व्यस्त कर सकते हो, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि मैं भी दर्द में जलूं. यह ज़रूर हो सकता है कि तुम्हारी पीड़ा मुझे डरा दे, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि मैं डर के आगे झुक जाऊं. तुम मंदिरों और मूर्तियों के सामने अपना सिर झुका सकते हो, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि तुम्हें मोक्ष मिल ही जाए."

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

क्लिप के अंत में मुक्ति (कृति) खुद पर केरोसिन डालती है और सिगरेट जलाती है, जिससे दर्शक एक्साइटेड हो जाते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "कुछ आत्माएं टकराने के लिए बनी हैं. कुछ प्रेम कहानियां जलने के लिए किस्मत में हैं. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में महान ए.आर. रहमान का साउंडट्रैक और इरशाद कामिल के काव्यात्मक बोल हैं. यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है.