आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ दी है. धनुष और कृति सेनन की जोड़ी वाली इस रोमांटिक ड्रामा में कृति सेनन ने मुक्ति का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग देखकर दर्शक हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार कृति की तारीफ कर रहे हैं और कई यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि कृति सेनन आलिया भट्ट से भी बेहतर परफॉर्मर हैं.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'कृति तो आलिया से कहीं बेहतर एक्टर हैं, बस उन्हें वैसी शानदार स्क्रिप्ट और मौके मिलते जो आलिया को मिलते हैं. आलिया के रोल ज्यादातर सेंटर में रहते हैं, कृति को अक्सर साइड कर दिया जाता है.' एक और फैन ने लिखा- 'हम साउथ वाले तो पहले से ही कहते आए हैं कि कृति सेनन सबसे अंडररेटेड एक्ट्रेस हैं. नेपोटिज्म की वजह से असली टैलेंट दब जाता है. नेपो किड्स रास्ता रोक लेते हैं.'
तीसरे यूजर ने कहा- '100% सहमत! कृति को लगातार अच्छे रोल्स नहीं मिले, वरना आज वो टॉप पर होतीं. आलिया को हर साल 2-3 बड़े प्रोजेक्ट मिलते हैं, कृति को साल में मुश्किल से एक.' फिल्म देखने वाले ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि कृति ने इस फिल्म में अपनी अब तक की सबसे परिपक्व और इमोशनल परफॉर्मेंस दी है. खासकर वो सीन जहां मुक्ति अपने अतीत से जूझती है, लोग बार-बार उसकी तारीफ कर रहे हैं.
Kriti Sanon is flawless in Tere Ishq Mein. Legit pulled off role like lady Kabir Singh with intense emotions and her screen presence is something else. Bollywood has finally got its best in all current actresses pic.twitter.com/9dTV5Nvh4N
— feryy (@ffspari) November 29, 2025
कई लोगों ने लिखा कि कृति के चेहरे के हाव-भाव और आंखों का अभिनय देखकर रोना आ गया. 'तेरे इश्क में' रिलीज से पहले ही कृति को लेकर उत्साह था, लेकिन रिलीज के बाद उनकी एक्टिंग ने सभी उम्मीदों को पार कर दिया. ट्रेड एनालिस्ट्स भी कह रहे हैं कि ये फिल्म कृति सेनन के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या बॉलीवुड अब कृति सेनन को वो मौके देगा जो वो डिजर्व करती हैं? या फिर एक बार फिर नेपोटिज्म का खेल जारी रहेगा?