menu-icon
India Daily

'बिग बॉस' के घर से बाहर हो चुकीं अशनूर कौर शो में रहने के लिए ले रही थीं इतनी मोटी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!

अशनूर कौर भले ही बिग बॉस 19 से बाहर हो गई हों, लेकिन उनकी कमाई ने सबको चौंका दिया है. इस शो में रहने के लिए एक्ट्रेस कई लाख रुपये चार्ज कर रही थी. चलिए जानते हैं कि आखिर अशनूर ने सलमान खान के शो से कितने लाख कमाए.

antima
Edited By: Antima Pal
'बिग बॉस' के घर से बाहर हो चुकीं अशनूर कौर शो में रहने के लिए ले रही थीं इतनी मोटी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!
Courtesy: x

टीवी की क्यूट सी एक्ट्रेस अशनूर कौर भले ही बिग बॉस 19 से बाहर हो गई हों, लेकिन उनकी कमाई ने सबको चौंका दिया है. जी हां जिस अशनूर को हम बचपन से प्यार करने लगे थे, अब वो रियलिटी शो की दुनिया में भी लाखों-करोड़ों कमा रही हैं. 

हाल ही में वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनूर को घर से बेघर कर दिया. वजह थी तान्या पर हुआ फिजिकल अटैक. फैंस अभी भी शॉक में हैं और सोशल मीडिया पर #BringBackAshnoor ट्रेंड कर रहा है. इसी के चलते आपको बता दें कि अशनूर ने इस शो से तगड़ी कमाई कर ली है.

शो में अशनूर कौर ले रही थीं इतनी मोटी फीस!

खबरों की मानें तो अशनूर कौर प्रति हफ्ता पूरे 6 लाख रुपए ले रही थीं. हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने – एक हफ्ते के लिए 6 लाख रुपये!!अशनूर घर में कुल 14 हफ्ते तक रहीं. अब हिसाब लगाइए: 6 लाख × 14 हफ्ते = 84 लाख रुपये!!यानी सिर्फ 14 हफ्तों में अशनूर ने 84 लाख रुपए की मोटी कमाई कर ली. ये आंकड़ा सुनकर तो बड़े-बड़े एक्टर्स भी चौंक जाएंगे.

इन शोज में कर चुकी काम

अभी अशनूर सिर्फ 20 साल की हैं और इतनी मोटी फीस लेना वाकई कमाल की बात है. अशनूर इससे पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पटियाला बेब्स' जैसी सुपरहिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. छोटे पर्दे की ये चाइल्ड आर्टिस्ट अब बड़ी स्टार बन चुकी हैं. 'बिग बॉस' में आने से उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है. बाहर आने के बाद ब्रांड डील्स, इवेंट्स और नए प्रोजेक्ट्स की लाइन लगने वाली है.

फैंस भले ही दुखी हैं कि उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट बाहर हो गई, लेकिन अशनूर मुस्कुराते हुए बोलीं- 'मैंने जो अनुभव लिया, वो अनमोल है. घर में रहकर बहुत कुछ सीखा. आप सबका प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा.' अब तो यही लग रहा है कि 84 लाख तो बस शुरुआत है, असली कमाई तो अब शुरू होगी. अशनूर कौर ने साबित कर दिया कि टैलेंट और क्यूटनेस का कॉम्बिनेशन पैसों की बारिश करवा ही देता है.