menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: सलमान खान ने गौरव खन्ना को दिया बड़ा वादा, बोले – 'जल्द ही तुम्हारे साथ काम करूंगा'

'अनुपमा' शो में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर घर-घर पहुंच चुके गौरव को 'बिग बॉस 19' में कई बार 'सुरक्षित खेलने' और 'बैकफुट पर रहने' के लिए ट्रोल किया गया. लेकिन अब वही गौरव शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
bigg boss 19
Courtesy: x

'बिग बॉस 19' के घर में इन दिनों टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना सुर्खियों में हैं. 'अनुपमा' शो में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर घर-घर पहुंच चुके गौरव को शो में कई बार 'सुरक्षित खेलने' और 'बैकफुट पर रहने' के लिए ट्रोल किया गया. लेकिन अब वही गौरव शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर उन्होंने सबको चौंका दिया.

वीकेंड का वार में तो उनको इससे भी बड़ी खुशखबरी मिली. खुद सलमान खान ने गौरव की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वो जल्द ही उनके साथ काम करना चाहते हैं. सलमान ने सबसे पहले घरवालों से पूछा- 'क्या लगता है आपको, गौरव अभी तक पूरी तरह खुल नहीं पाए हैं?' घरवालों ने एक स्वर में कहा – 'हां, ये बहुत सेफ खेल रहे हैं, किसी से दुश्मनी नहीं की, बस चुपचाप अपना गेम खेल रहे हैं.'

सलमान खान ने गौरव खन्ना को दिया बड़ा वादा

तब सलमान मुस्कुराए और बोले, 'देखो, जो स्ट्रैटजी गौरव ने चुनी है, वो बहुत रिस्की है. लेकिन पहले दिन से लेकर आज तक उन्होंने कभी अपना आपा नहीं खोया, किसी को गलत नहीं बोला. ऐसे इंसान शो के लिए, मेकर्स के लिए, मेरे लिए और खुद उनके लिए भी नुकसान लग सकते हैं. लेकिन अगर ये उनकी पर्सनालिटी है तो वाह और अगर ये सिर्फ गेमप्ले है तो हैट्स ऑफ ब्रो! दोनों ही हालत में कमाल का काम किया है.'

फिर सलमान ने गौरव की तरफ देखकर कहा, 'गौरव एक बहुत अच्छे इंसान हैं. शांत, समझदार और ऑब्जर्व करने वाले. ऐसे कलाकार के साथ काम करना मजा आएगा. मैं वादा करता हूं – जल्द ही तुम्हारे साथ काम करूंगा. तुम स्क्रीन पर बहुत अच्छे लगोगे और काम करने में तो और भी मजा आएगा.' 

'सर, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है'

गौरव ये सुनकर भावुक हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर सलमान को थैंक यू कहा और मुस्कुराते हुए बोले, 'सर, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.' शो में गौरव की शांत और सधी हुई छवि की हर तरफ तारीफ हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं – 'अनुज कपाड़िया रियल लाइफ में भी जेंटलमैन निकले', 'सलमान भाई ने दिल जीत लिया', 'गौरव डिजर्व करते हैं बिग बॉस ट्रॉफी और सलमान की फिल्म दोनों!' 

अब देखना ये है कि पहले फाइनलिस्ट बने गौरव खन्ना क्या ट्रॉफी भी अपने नाम कर पाते हैं या नहीं. लेकिन एक बात पक्की है – घर से बाहर निकलते ही उनके पास सलमान खान की फिल्म का ऑफर जरूर तैयार होगा.