menu-icon
India Daily

Telugu Actress Attacked At Club: पब में इस एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, केक मांगने पर मचा बवाल, वीडियो वायरल

Telugu Actress Attacked At Club: तेलुगू एक्ट्रेस कल्पिका गणेश पर गाचीबोवली के प्रिज्म पब में कर्मचारियों ने कथित तौर पर हमला किया है. उनके जन्मदिन के जश्न के दौरान केक को लेकर हुई बहस ने विवाद का रूप ले लिया. कल्पिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Telugu Actress Attacked At Club
Courtesy: Social Media

Telugu Actress Attacked At Club: तेलुगू एक्ट्रेस कल्पिका गणेश के जन्मदिन का जश्न उस समय विवाद में बदल गया, जब हैदराबाद के गाचीबोवली में प्रिज्म पब में केक को लेकर बहस हो गई थी. इस दौरान पब कर्मचारियों ने कथित तौर पर कल्पिका पर हमला किया. एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. घटना गाचीबोवली के विप्रो सर्किल के पास प्रिज्म पब में हुई. कल्पिका अपने जन्मदिन के लिए दोस्तों के साथ पब पहुंची थीं. उन्होंने एक ब्राउनी केक लाने की कोशिश की, लेकिन पब प्रबंधन ने इसकी इजाजत नहीं दी. 

इससे बहस शुरू हो गई. कल्पिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पब मैनेजर से तीखी बहस करती दिख रही हैं. मैनेजर ने कहा कि पब में मुफ्त केक देने की नीति नहीं है. जवाब में कल्पिका ने तर्क दिया कि दूसरे क्लबों में मुफ्त केक मिलता है. बात बढ़ने पर मैनेजर ने उन पर जानबूझकर हंगामा करने का आरोप लगाया.

कल्पिका गणेश ने फेंका बिल  

विवाद के दौरान कल्पिका ने बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया. उन्होंने बिल को कुचलकर फेंक दिया. इसके बाद पब कर्मचारियों ने उन पर हमला किया. कल्पिका ने दावा किया कि कर्मचारियों ने उनके कपड़ों और परिवार पर अपमानजनक टिप्पणियां भी कीं. इस घटना से आहत होकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, 'यह सबसे खराब प्रबंधन है. गूगल पर भी इसकी खराब समीक्षाएं हैं. गाचीबोवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी श्री के. नरसिमुलु और श्री येजस बाबा का व्यवहार और भी बुरा था.'  

पुलिस में दर्ज की शिकायत

कल्पिका ने गाचीबोवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, गाचीबोवली पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद हबीबुल्लाह खान ने कहा कि उन्हें अभी तक पब या एक्ट्रेस की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. प्रिज्म पब ने भी इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

कल्पिका गणेश ने 2009 में फिल्म प्रयाणम से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने सरोचारु, माई डियर मार्थंडम, मां विंथा गाधा विनुमा, हिट: द फर्स्ट केस और पैरोल जैसी फिल्मों में काम किया. हाल ही में वह सामंथा रूथ प्रभु के साथ यशोदा में नजर आई थीं. हैदराबाद में जन्मी कल्पिका ने सिकंदराबाद के विवेकानंद कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की. वह नृत्य और अभिनय में अपनी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं.