Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरू होने के साथ ही शो से जुड़े विवाद और चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज़ बदेशा, जिन्हें वोटों की कमी की वजह से पहले दिन ही घर से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के बाद फैंस यह कयास लगाने लगे कि शहबाज किसी सीक्रेट रूम में हैं और जल्द ही घर में वापसी करने वाले हैं. इन अफवाहों पर अब शहबाज ने खुद जवाब देते हुए सच्चाई बताई है.
शो के शुरुआती हफ्ते में ही शहबाज की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें वह एक कमरे में बैठे दिखाई दे रहे थे. इसके बाद फैन्स ने ये अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि यह बिग बॉस का सीक्रेट रूम है. लेकिन मंगलवार को शहबाज ने इन चर्चाओं पर पूरी तरह से विराम लगा दिया और सच अपने फैंस के साथ साझा किया है.
शहबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए सच्चाई बताई है. जिसमें उन्होंने साफ कहा, 'नमस्ते, आप सब कैसे हैं? जब मैं मंच पर आया तो आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया. मुझे वोट देने वाले सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया. क्योंकि आपका एक-एक वोट मेरे लिए एक लाख के बराबर था. सबसे बड़ी बात यह है कि मैंने सलमान सर के साथ मंच साझा किया. मेरे लिए जिंदगी में इससे बड़ी कोई बात नहीं है.'
This is secret room 🧿 @HotstarReality @ColorsTV #ShehbazBadesha pic.twitter.com/KtW5p5tR42
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) August 26, 2025Also Read
इसके बाद उन्होंने सीक्रेट रूम की अफवाहों पर खुलकर जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं किसी सीक्रेट रूम में नहीं हूं. ये मेरा सीक्रेट रूम है. मैं यहां बैठा हूं. जब भी मुझे अंदर जाने का मौका मिलेगा, मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपको मनोरंजन जरूर मिलेगा. जो लोग कमेंट्स में मुझे कोस रहे हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं. मुझे आपकी परवाह नहीं है. जब मैं अंदर जाऊंगा, जब भी भगवान मुझे ऐसा मौका देंगे, मैं आपको जरूर गर्व महसूस कराऊंगा. ये मेरी गारंटी है.'
Shehbaz Badesha is all set To Enter the House Through Secret Room Task ✅#BiggBoss #BiggBoss19 #BB19 #BBSeason19 #SalmanKhan #BiggBossUpdates#ElvishYadav #Systumm #AbhishekMalhan #FukraInsaan #MunawarFaruqui #SidharthShukla #ShehnaazGill#RajatDalal #GorrilaGang #ManveerGurjar pic.twitter.com/Zewd1e2Jm2
— BB19 Tak (@BB19Tak) August 25, 2025
सोशल मीडिया पर शहबाज को कई लोग यह कहकर ट्रोल कर रहे थे कि वह सिर्फ अपनी बहन शहनाज गिल की वजह से मशहूर हुए हैं. इस पर अनोखा और प्यारभरा जवाब देते हुए शहबाज ने कहा, 'जो कोई भी कहता है कि मैं अपनी बहन की वजह से यहां हूं, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं अपनी बहन की वजह से मशहूर हूं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं. और अपने शहबाज बदेशा का समर्थन करते रहिए.' हालांकि शहबाज ने यह साफ कर दिया है कि वह सीक्रेट रूम में नहीं हैं, लेकिन दर्शकों को उम्मीद है कि वह वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए शो में वापसी कर सकते हैं.