menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से 33 लोगों की मौत, कई घायल

बुधवार को भारी बारिश के बीच जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. बचाव अभियान जारी है और कई एजेंसियां ​​प्रभावित लोगों का पता लगाने और उनकी सहायता के लिए काम कर रही हैं.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
landslide in Vaishno Devi Yatra
Courtesy: Social Media

Landslide hits Vaishno Devi Yatra route: बुधवार को भारी बारिश के बीच जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. बचाव अभियान जारी है और कई एजेंसियां ​​प्रभावित लोगों का पता लगाने और उनकी सहायता के लिए काम कर रही हैं.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है. जम्मू में, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है, पुल ढह गए हैं और बिजली की लाइनें और मोबाइल टावर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

राहत बचाव कार्य जारी

इस बीच, लगातार भारी बारिश के कारण जिले भर में अचानक आई बाढ़ और जलभराव के बाद मंगलवार तक 3,500 से ज़्यादा निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. ज़िला प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों की संयुक्त टीमों द्वारा निकासी और राहत कार्य जारी है.

अधिकारी उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और अस्थायी आश्रयों में भोजन, स्वच्छ पानी और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के बड़े हिस्से दूरसंचार सेवाओं के ठप होने से लाखों लोग संचार सेवाओं से वंचित हैं और संकट गहरा रहा है.

तेज आंधी-तूफान के साथ भारी की बारिश संभावना

जम्मू और आसपास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में जम्मू शहर, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ व उधमपुर के कुछ हिस्से शामिल हैं. रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल और सांबा व कठुआ ज़िलों के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.