menu-icon
India Daily

तारा सुतारिया की मां ने Aadar Jain पर कसा तंज, सोशल मीडिया पोस्ट से उठ रहे कई सवाल

तारा और अदार के बीच ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच, तारा की मां टीना सुतारिया की एक रहस्यमय पोस्ट ने सबका ध्यान आकर्षित किया. यह पोस्ट अदार और अलेखा के 'रोका' समारोह के तुरंत बाद साझा की गई थी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
तारा सुतारिया की मां ने Aadar Jain पर कसा तंज, सोशल मीडिया पोस्ट से उठ रहे कई सवाल
Courtesy: Social Media

Bollywood Gossip: बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों आदर जैन और उनकी बचपन की दोस्त अलेखा अदवाणी की शादी की चर्चा से गूंज रही है. यह जोड़ा पहले ही 12 जनवरी 2025 को गोवा में एक सफेद-थीम वाली शादी में एक-दूजे का हो चुका था, लेकिन 21 फरवरी 2025 को उन्होंने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से फिर से शादी रचाई.

हालांकि, इस जश्न के बीच फैंस को उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया की याद आ रही है, जिनके साथ आधार कभी बेहद करीब थे. इस दौरान तारा की मां टीना सुतारिया की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट फिर से सुर्खियों में है, जिसे फैंस आधार और अलेखा के रिश्ते पर तंज मान रहे हैं.

तारा की मां टीना सुतारिया का तंज भरा पोस्ट

आपको बता दें कि तारा और आदर जैन के ब्रेकअप को लेकर लंबे समय से कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन जब आधार ने अलेखा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया, तो ठीक उसी दिन तारा की मां टीना सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसने सबका ध्यान खींच लिया.

gf
 Social Media

टीना सुतारिया ने लिखा:-

''उन सभी को बधाई, जिन्होंने बिना किसी सच्ची माफी या समापन (क्लोजर) के आगे बढ़ने की हिम्मत दिखाई. यह आसान नहीं होता.''

f
Social Media

बता दें कि इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. फैंस ने तुरंत अंदाजा लगाया कि यह पोस्ट आधार जैन पर एक तंज था, खासकर उनके और तारा के रिश्ते के अंत को लेकर. बता दें कि आधार, तारा और अलेखा कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे.

तारा सुतारिया ने भी शेयर किया था इशारों में संदेश

आपको बता दें कि जहां टीना सुतारिया का पोस्ट चर्चा में था, वहीं तारा सुतारिया ने भी आधार और अलेखा की रोका सेरेमनी के ठीक बाद एक पोस्ट किया, जिसने फैंस को और भी ज्यादा सोचने पर मजबूर कर दिया. वहीं 23 नवंबर 2024 को आधार और अलेखा ने एक निजी समारोह में सगाई की थी. इसके कुछ ही घंटों बाद तारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ''Karma Is A Bitch'' नाम की एक किताब की तस्वीर साझा करते हुए लिखा:-

''अभी-अभी यह किताब हाथ लगी! इसे पढ़ने का इंतजार नहीं कर सकती. आप सब भी इसे जरूर पढ़ें!''

इस पोस्ट के वायरल होते ही नेटिज़न्स ने इसे आदर और अलेखा के लिए तंज भरा संदेश माना. कई लोगों का मानना था कि यह तारा का आधार और उनकी नई मंगेतर पर तगड़ा कटाक्ष था.

आधार, तारा और अलेखा के रिश्ते की कहानी

बताते चले कि अगर पीछे मुड़कर देखा जाए तो आधार जैन और तारा सुतारिया एक समय बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे. उन्होंने 2020 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और कई बार कपूर फैमिली इवेंट्स में एक साथ देखे गए. हालांकि, 2023 की शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया. दिलचस्प बात यह है कि अलेखा अदवाणी, जो अब आधार की पत्नी हैं, कभी तारा की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. इतना ही नहीं, अलेखा खुद को मजाकिया अंदाज में तारा और आधार के रिश्ते में 'थर्ड व्हील' भी कहती थीं.

gf
 Social Media

हालांकि, इसी कारण फैंस को संदेह है कि अलेखा ही आदर जैन और तारा के ब्रेकअप की वजह बनीं. इसी कारण टीना सुतारिया की पोस्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह आधार के रवैये पर तंज था. आधार जैन और अलेखा अदवाणी की शादी के जश्न के बीच तारा सुतारिया और उनकी मां की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

बहरहाल, क्या वाकई आदर जैन और तारा का रिश्ता बिना किसी सही 'क्लोजर' के खत्म हुआ? क्या अलेखा की एंट्री ही उनके ब्रेकअप की असली वजह थी? इन सवालों के जवाब तो केवल ये सितारे ही जानते हैं, लेकिन फैंस अभी भी इस पूरे मामले को लेकर चर्चाओं में जुटे हुए हैं.