menu-icon
India Daily

सुबह-सुबह कोलकाता में डोली धरती, भूकंप के तेज झटके से दहशत में लोग

बंगाल की खाड़ी में 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसके झटके कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सुबह 6:10 बजे दर्ज किया गया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
सुबह-सुबह कोलकाता में डोली धरती, भूकंप के तेज झटके से दहशत में लोग
Courtesy: Social Media

Earthquake in West Bengal: कोलकाता में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

केमैन द्वीप और होंडुरास में भी महसूस हुए झटके

आपको बता दें कि भूकंप केवल कोलकाता तक सीमित नहीं रहा. बीते 24 घंटों में केमैन द्वीप और होंडुरास के बीच समुद्र में भी दो भूकंप दर्ज किए गए. सोमवार दोपहर 3:08 बजे 5.4 तीव्रता का झटका ग्रैंड केमैन से 239 किमी दक्षिण-पश्चिम में 10 किमी की गहराई पर आया.

वहीं रविवार शाम 7:30 बजे भी 4.9 तीव्रता का दूसरा झटका दर्ज किया गया, जो ग्रैंड केमैन से 242 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर था. केमैन आइलैंड्स की हैज़र्ड मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, लेकिन फिलहाल किसी सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है.