कभी एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट करने वाले आदर जैन अब जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आदर जैन की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को शादी के लिए प्रपोज किया है. आदर जैन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने काफी खास अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है तो चलिए इन तस्वीरों की डिटेल जानते हैं.
आदर जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आदर जैन समंदर किनारे गुलाब के फूलों से बने दिल के बीचोबीच घुटनों पर बैठकर अलेखा को शादी के लिए प्रपोज करते दिख रहे हैं. इस ड्रीमी प्रपोजल की फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Aadar Jain ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काफी प्यारा कैप्शन दिया है. आदर ने लिखा, 'मेरा पहला क्रश, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी अब और हमेशा.' आदर जैन ने इस दौरान व्हाइट शर्ट और पैंट पहनी है जिसमें वह काफी कूल दिखाई दे रहे हैं, वहीं अलेखा जिन्होंने येलो कलर की ड्रेस पहनी है जो कि उन पर काफी अच्छी लग रही है. दोनों ने एक साथ खूब सारे पोज दिए.
अपने कजिन भाई की इस पोस्ट पर करीना कपूर खान ने भी मजेदार कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा- 'मेहंदी लगाकर रखना... डोली सजाकर रखना.' वहीं करीना के अलावा, इस पोस्ट पर रिद्धिमा कपूर, महीप कपूर, अंशुला कपूर, करिश्मा कपूर, शनाया कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वहीं इस बीच नेटिजन्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा तारा सुतारिया ज्यादा सुंदर थी, तो वहीं कुछ ने कहा कि अगर ये आपकी पहली क्रश है तो तारा सुतारिया संग आपका क्या था?