menu-icon
India Daily

तमन्ना भाटिया का धमाका, 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' ने बनाया व्यूज का नया रिकॉर्ड, 100 करोड़ के साथ खास लिस्ट में शामिल

तमन्ना भाटिया की इस सॉन्ग में डांस और एनर्जी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था और अब यह माइलस्टोन उनके लिए बेहद खास है. तमन्ना ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शूटिंग के दौरान के कुछ खास बीटीएस क्लिप्स डाले.

antima
Edited By: Antima Pal
तमन्ना भाटिया का धमाका, 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' ने बनाया व्यूज का नया रिकॉर्ड, 100 करोड़ के साथ खास लिस्ट में शामिल
Courtesy: X

मुंबई: 'आज की रात' ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया. तमन्ना भाटिया ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और शूट के पीछे के मजेदार क्लिप्स शेयर किए. 'स्त्री 2' की सबसे हिट सॉन्ग 'आज की रात' अब एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है. 2024 में रिलीज होने के बाद से यह गाना चार्टबस्टर बना हुआ था और अब यूट्यूब पर इसके 1 बिलियन व्यूज पूरे हो गए हैं. 

'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' ने बनाया नया रिकॉर्ड

तमन्ना भाटिया की इस सॉन्ग में डांस और एनर्जी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था और अब यह माइलस्टोन उनके लिए बेहद खास है. तमन्ना ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शूटिंग के दौरान के कुछ खास बीटीएस क्लिप्स डाले. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'पहले व्यू से 1 बिलियन व्यूज तक! सारे प्यार के लिए थैंक यू.' पहले क्लिप में तमन्ना मॉनिटर पर सीन चेक कर रही हैं, साथ में कोरियोग्राफर विजय गांगुली और क्रू मेंबर्स हैं.

विजय कहते हैं कि शॉट बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन एक और टेक ट्राय कर सकते हैं. तमन्ना मजाक में कहती हैं- 'नोoo!' और सब हंस पड़ते हैं. दूसरे क्लिप में तमन्ना अन्य एक्टर्स के साथ टेक शूट कर रही हैं, फिर पीछे जाकर चेक करती हैं कि परफॉर्मेंस कैसी रही. यह गाना मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है, संगीत सचिन-जिगर का है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं. तमन्ना की डांस मूव्स, खासकर वो आकर्षक लुक और एनर्जी, फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक थे. कई लोग कहते हैं कि यह सॉन्ग बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आया और अब 1 बिलियन व्यूज इसका सबूत हैं.

तमन्ना ने इस मौके पर फैंस को दिल से शुक्रिया कहा. वे खुश हैं कि उनका मेहनत और टीम का काम इतना प्यार पा रहा है. 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ तमन्ना की स्पेशल एंट्री ने फिल्म को और हिट बनाया था. यह सॉन्ग फिल्म की सफलता का बड़ा हिस्सा रहा. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं- 'तमन्ना मैडम, आपकी एनर्जी कमाल है!', '1 बिलियन व्यूज डिजर्व्ड!' और 'बीटीएस देखकर मजा आ गया' यह माइलस्टोन तमन्ना को और भी इंस्पायर कर रहा है.