मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज अपना 41वां जन्मदिन मनाया और पत्नी कियारा आडवाणी ने इसे खास बना दिया. 16 जनवरी 2026 को मिडनाइट पर घर में हुई इंटीमेट सेलिब्रेशन की झलकियां कियारा ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें प्यार, फैमिली और दोस्तों का गर्मजोशी भरा माहौल दिखा. कियारा ने एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे सिद्धार्थ के लिए क्लासिक बर्थडे सॉन्ग 'बार बार दिन ये आए' गा रही हैं. सिद्धार्थ उनके बगल में मुस्कुराते हुए खड़े हैं और दोनों की आंखों में प्यार साफ झलक रहा है.
वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर नाम करण जौहर और फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए, जो बर्थडे बॉय को चीयर कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने कियारा को गले लगाया, फिर केक काटा और सबने तालियां बजाकर खुशी मनाई. कियारा ने चॉकलेट केक की फोटो भी शेयर की, जिस पर लिखा था 'Saraayah’s Papa' और 'Daddy Cool' यह उनके छोटे से बेटी सारायाह का इशारा है, जिसे कपल ने 15 जुलाई 2025 को वेलकम किया था.
कियारा का कैप्शन दिल छू लेने वाला था- 'सारायाह की फेवरेट ह्यूमन और सबसे खूबसूरत इंसान- अंदर से बाहर तक. अभी भी तुम पर क्रश है. अब हमारी छोटी सी भी. हैप्पी बर्थडे, हसबैंड' यह सेलिब्रेशन काफी प्राइवेट और फैमिली-फोकस्ड था, जो सिद्धार्थ-कियारा की लाइफस्टाइल को दिखाता है. दोनों शादी के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेसी देते हैं, लेकिन ऐसे स्पेशल मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं.
सारायाह के आने के बाद यह सिद्धार्थ का पहला बर्थडे फादर के रूप में था, इसलिए इसमें एक्स्ट्रा इमोशंस थे. फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि 'सिडकियारा' का प्यार अब भी वैसा ही रोमांटिक है और बेबी सारायाह ने उनके रिश्ते को और मजबूत बनाया है. कुछ ने लिखा- 'डैडी कूल वाला केक परफेक्ट है!' और 'कियारा की सिंगिंग इतनी स्वीट!' सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही करियर में बिजी हैं- सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में और कियारा की प्रोजेक्ट्स फैंस को एक्साइटेड रखते हैं.