ऐसे दिखते हैं दिशा पटानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड! वायरल वीडियो में सामने आया तलविंदर का असली चेहरा
दिशा पटानी के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच पंजाबी सिंगर तलविंदर का बिना मास्क चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन के एक वीडियो में तलविंदर बिना फेस पेंट नजर आए, जिसके बाद फैंस उनके लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
मुंबई: पंजाबी सिंगर और सॉन्गराइटर तलविंदर जिन्हें तलविंदर सिंह सिद्धू के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ जुड़ना.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा पटानी और तलविंदर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को हाल ही में उदयपुर और मुंबई में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी और रिसेप्शन में एक साथ देखा गया था. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने कभी साथ पोज नहीं दिया और न ही अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान दिया है.
हमेशा मास्क में क्यों दिखते हैं तलविंदर
तलविंदर को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह रही है कि वह अपने लाइव परफॉर्मेंस और पब्लिक अपीयरेंस के दौरान अक्सर अपने चेहरे को स्कल फेस पेंट या मास्क से ढके रखते हैं. यही वजह है कि लंबे समय तक फैंस उनके असली चेहरे को लेकर क्यूरियस बने रहे.
Talwinder Real Face Revealed. Check the Fair Guy in Background.
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
जब भी वह स्टेज पर परफॉर्म करते हैं या किसी इवेंट में नजर आते हैं, उनका फेस कवर हमेशा चर्चा में रहता है. अब पहली बार ऐसा माना जा रहा है कि फैंस को बिना मेकअप और बिना मास्क उनका क्लियर लुक देखने को मिला है.
वायरल वीडियो ने खोला राज
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान एक्ट्रेस जारा खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में जो शख्स दिख रहा है उसे लेकर एक बॉलीवुड गॉसिप पेज ने दावा किया है कि वह कोई और नहीं बल्कि तलविंदर हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो में वह बिना मास्क और बिना फेस पेंट नजर आ रहे हैं.
बिना मेकअप लुक ने जीता दिल
वायरल वीडियो में तलविंदर अपने दोस्तों के साथ डांस करते दिख रहे हैं. उनके साथ अलेक्जेंडर इलिक सूरज नांबियार और दिशा पटानी भी मौजूद बताई जा रही हैं. तलविंदर इस वीडियो में क्लीन शेव लुक में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. उनका यह नेचुरल लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस यह सवाल भी कर रहे हैं कि जब वह बिना मेकअप इतने अच्छे दिखते हैं तो फिर परफॉर्मेंस के दौरान अपना चेहरा क्यों छिपाते हैं.
और पढ़ें
- प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर नामिक पॉल का दबदबा, टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में रूपाली गांगुली को झटका
- Ikkis Collection Day 13: फिर चूकी धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस', 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा
- क्या सच में रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ शादी करने जा रही श्रद्धा कपूर? एक्ट्रेस के भाई ने तोड़ी चुप्पी