मुंबई: 2026 की दूसरी हफ्ते में हिंदी टीवी एक्टर्स की पॉपुलैरिटी लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है. कलर्स टीवी का सुपरहिट सीरियल 'नागिन 7' ने एक बार फिर सबको पीछे छोड़ दिया है. शो सबसे ज्यादा चर्चित रहा और इसके लीड एक्टर्स प्रियंका चाहर चौधरी और नामिक पॉल ने टॉप पोजीशन्स पर कब्जा जमाया. प्रियंका ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा बजर वाली एक्ट्रेस बनकर नंबर 1 पोजीशन हासिल की, जबकि उनके को-स्टार नामिक पॉल टॉप 3 में शामिल रहे.
'नागिन 7' दिसंबर 2025 के अंत में प्रीमियर हुई थी और 2026 में यह ट्रेंडिंग शो बनी हुई है. प्रियंका चाहर चौधरी (अनंता के रूप में) और नामिक पॉल (आर्यमन के रूप में) की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. शो में फैंटेसी, रिवेंज, फैमिली ड्रामा और शानदार VFX का कमाल है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर डिस्कशन और ट्रोलिंग दोनों तेज हैं.
ईशा सिंह, करण कुंद्रा जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. शो ने पहले हफ्ते में भी बजर क्रिएट किया था, लेकिन दूसरे हफ्ते में यह और मजबूत हो गया. पॉपुलैरिटी चार्ट की बात करें तो:- प्रियंका चाहर चौधरी (नागिन 7) - टॉप पर छाई हुई हैं. उनकी एक्टिंग, लुक्स और कैरेक्टर की तारीफ हो रही है. समृद्धि शुक्ला (ये रिश्ता क्या कहलाता है) - दूसरे नंबर पर मजबूत पकड़. नामिक पॉल (नागिन 7) - टॉप 3 में एंट्री, सिर्फ थोड़े अंतर से पीछे. पार्थ समथान (सेहर होने को है) - थोड़ा डिप देखा गया, लेकिन चौथे स्थान पर. रुपाली गांगुली (अनुपमा) - इस हफ्ते पॉपुलैरिटी में गिरावट आई, पांचवें नंबर पर. पहले हफ्ते में वह ज्यादा ऊपर थीं, लेकिन 'नागिन 7' के दबदबे से प्रभाव पड़ा.
टॉप 10 में आगे:-
6. रोहित पुरोहित (ये रिश्ता क्या कहलाता है) 7. स्मृति ईरानी (क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2) 8. ईशा सिंह (नागिन 7) - शो की वजह से बजर. 9. तेजस्वी प्रकाश (लाफ्टर चेफ्स 3 में क्यूट पर्सनैलिटी) - मजेदार अंदाज से फैंस खुश. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि नागिन 7 का यह डोमिनेंस जारी रह सकता है, क्योंकि वीकेंड शो होने से फैमिली ऑडियंस ज्यादा जुड़ रही है.
रुपाली गांगुली की अनुपमा लंबे समय से टॉप पर रहती आई है, लेकिन नए शो और फ्रेश फेसेज ने उन्हें चैलेंज दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर प्रियंका और नामिक की जोड़ी को 'परफेक्ट' बता रहे हैं. कुल मिलाकर 2026 की शुरुआत में नागिन 7 ने टीवी पर तहलका मचा दिया है. दर्शक नए एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं और देखना है कि क्या यह शो पूरे साल टॉप पर रहेगा.