menu-icon
India Daily

Ikkis Collection Day 13: फिर चूकी धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस', 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा

धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म इक्कीस बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है. रिलीज के 13वें दिन भी फिल्म एक करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर सकी और कुल कलेक्शन अभी तीस करोड़ से नीचे बना हुआ है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Ikkis Collection Day 13: फिर चूकी धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस', 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा
Courtesy: Social Media

मुंबई: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की मरणोपरांत रिलीज हुई फिल्म इक्कीस को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच काफी उम्मीदें थीं. यह फिल्म एक वॉर ड्रामा है जिसे सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया गया और इसकी कहानी एक असली युद्ध नायक के सम्मान में बुनी गई है.

फिल्म का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने किया है जो अपने टाइट स्क्रीनप्ले और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वह पकड़ नहीं बना पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

इक्कीस का दिन 13 कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इक्कीस ने 13वें दिन करीब 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया. यह आंकड़ा एक बार फिर साबित करता है कि फिल्म की कमाई में कोई बड़ा उछाल नहीं आया है.

13 दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 29 करोड़ 60 लाख रुपये तक पहुंच पाया है. फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है.

ऑक्यूपेंसी भी बनी चिंता का कारण

सिर्फ कलेक्शन ही नहीं बल्कि थिएटर ऑक्यूपेंसी के आंकड़े भी फिल्म के लिए चिंता बढ़ा रहे हैं. दिन तेरह पर इक्कीस की औसत ऑक्यूपेंसी सिर्फ 16 प्रतिशत के आसपास रही. सबसे ज्यादा दर्शक नाइट शोज में देखने को मिले जबकि सुबह और दोपहर के शोज में थिएटर लगभग खाली नजर आए. यह साफ संकेत है कि फिल्म को वीकडेज में दर्शकों का मजबूत सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.

अब तक का दिन वाइज कलेक्शन

अगर अब तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो इक्कीस ने ओपनिंग के बाद कुछ दिनों तक ठीक ठाक प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद गिरावट लगातार बनी रही.

  • पहले दिन फिल्म ने लगभग 7 करोड़ रुपये कमाए.
  • दूसरे दिन कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपये रहा.
  • तीसरे दिन 4 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई हुई.
  • चौथे दिन 5 करोड़ रुपये आए.
  • पांचवें दिन कलेक्शन घटकर 1 करोड़ 35 लाख रुपये रहा.
  • छठे दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

इसके बाद सातवें दिन से लगातार गिरावट देखने को मिली और 13वें दिन आंकड़ा 40 लाख रुपये पर आकर रुक गया.

कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 29 करोड़ 60 लाख रुपये पर ठहरी हुई है.