menu-icon
India Daily
share--v1

TMKOC: शैलेश लोढ़ा पर फूटा असित मोदी का गुस्सा, कहा- वो फर्जी दावे कर केस जीता है

TMKOC: असित मोदी ने केस भी दर्ज करवाया था जिसके बाद फैसला आया और कोर्ट ने असित मोदी को शैलेश लोढ़ा को 1 करोड़ का भुगतान करने को भी कहा है. अब इस फैसले पर तारक मेहता के निर्देशक असित मोदी ने अपनी बात रखी हैं-

auth-image
Priya Singh
TMKOC: शैलेश लोढ़ा पर फूटा असित मोदी का गुस्सा, कहा- वो फर्जी दावे कर केस जीता है
नई दिल्ली:  इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी सुर्खियों में है और इसके चर्चा में रहने का कारण शो नहीं बल्कि उसकी कास्ट है. बीते कुछ दिनों से शो के कास्ट को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है, शो के कई कलाकारों ने असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें पहला नाम शो के तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा का है जिन्होंने अपनी राशि न देने का आरोप असित मोदी पर लगाया था. इसके खिलाफ असित मोदी ने केस भी दर्ज करवाया था जिसके बाद फैसला आया और कोर्ट ने असित मोदी को शैलेश लोढ़ा को 1 करोड़ का भुगतान करने को भी कहा है. अब इस फैसले पर तारक मेहता के निर्देशक असित मोदी ने अपनी बात रखी हैं-
शैलेश लोढ़ा के केस जीतने पर असित मोदी ने कही ये बात
दरअसल, अभी हाल ही में खबर आई कि कोर्ट ने असित मोदी को शैलेश लोढ़ा को 1 करोड़ का भुगतान करने को भी कहा है जिस पर असित मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘शैलेश लोढ़ा ने केस जीतने के लिए गलत दावे किए. अगर वो कह रहे हैं कि वो ये केस जीत गए हैं तो वो गलत रिप्रेजेंट कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि ये सहमति से सेटल हुआ है, हम गलत जानकारी शेयर करने के पीछे उनके इरादों को समझने में सक्षम नहीं है. अगर वो अब फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश करना बंद करें तो हम उनकी सराहना करेंगे.’
 
नियमों का नहीं किया पालन
असित मोदी ने आगे बताया कि जब कोई कलाकार शो को छोड़ता हैं तो वो कुछ कागजों पर साइन करता है जिससे इस बात से साफ हो जाता हैं कि उसने शो को छोड़ दिया है लेकिन शैलेश लोढ़ा ने इस सभी नियमों को फॉलो करने से इंकार कर दिया और यह एक स्टैंडर्ड प्रॉसीजर है जो कि हर आर्टिस्ट को फॉलो करना होता है. हमें कभी भी पैसे देने में कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन शैलेश जी बिना नियम के चल रहे थे और वह सीधे एनसीएलटी पहुंच गए. हमने शैलेश जी से कई बार संपर्क साधने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने हामी नहीं भरी.