Gurucharan Singh News: लगभग एक महीने तक गायब रहने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी ने अपनी उस तकलीफ को बयां किया जिसकी वजह से उन्हें लोगों की नजरों से ओझल होने के लिए मजबूर होना पड़ा. बता दें कि सोढ़ी 22 अप्रैल को अचानक से गायब हो गए थे और 25 दिन बाद अपने घर वापस लौटे थे. उनके गायब होने की खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई थी.
सिर पर 1 करोड़ का कर्ज
सोढ़ी की दास्तान सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान सोढ़ी ने कहा कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उन पर करीब 1.2 करोड़ रुपए का कर्ज है.
मैंने 34 दिन से खाना नहीं खाया
बातचीत के दौरान सोढ़ी ने कहा कि वह लिक्विड डाइट पर हैं. उन्होंने कहा, 'आज 34 दिन हो गए हैं और मैंने खाना नहीं खाया है. कुछ जगह मैं खा लेता हूं जैसे गुरु जी का आश्रम. मैं वहां मंडे को ही जाता हूं क्योंकि मंडे को ही वहां पर समोसा मिलता है या ब्रेड पकोड़ा और साथ में चाय और मीठा.'
अब थक गया हूं
आपको ऐसा करने (गायब होने) की क्या जरूरत थी, इस पर एक्टर ने कहा, '4 साल हो गए हैं, 4 साल से मैं बहुत सारे काम करने की कोशिश कर रहा हूं. बिजनेस करने की कोशिश कर रहा हूं, सब में निराशा हाथ लगी है. तो अब थक गया हूं. अब अपना पैसा आना चाहिए. मतलब कमाई हो. तो काम सामने से आए, ताकि मम्मी-डैडी का ख्याल रख सकूं और अपने कर्ज उतार सकूं...बैंक और ईएमआई का 55-60 लाख कर्ज है. इतना ही दोस्तों ने भी दिया है तो कुल मिलाकर 1.2 करोड़ करीब कर्ज है.'
अप्रैल में गायब हो गए थे सोढ़ी
बता दें कि एक्टर सोढ़ी अप्रैल में गायब हो गया थे. उस समय वह अपने दिल्ली स्थित घर से मुंबई के लिए फ्लाइट लेने के लिए निकले थे. उन्हें 22 अप्रैल को मुंबई पहुंचना था लेकिन वह वहां पहुंचे ही नहीं. इसके बाद वह 18 मई को वापस घर आए.