menu-icon
India Daily

सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के पिता के कौन से कदम का सुशांत सिंह राजपूत के फादर ने किया सपोर्ट?

Disha Salian's Death Case: के.के सिंह मीडिया रिपोर्टर्स के बातचीत करते हुए बताया, 'मुझे नहीं पता कि अदालत जाने के पीछे उनके कारण और प्रेरणा क्या है लेकिन उन्होंने जो किया है वह सही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sushant Singh Rajput
Courtesy: Social Media

Sushant Singh Rajput: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने गुरुवार को दिशा सालियान के पिता द्वारा दायर जनहित याचिका (PIL) का समर्थन किया. इसमें उनकी बेटी की मौत की जांच की मांग की गई है.  उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों घटनाओं पर निष्कर्ष निकाला जा सकता है. 

के.के सिंह मीडिया रिपोर्टर्स के बातचीत करते हुए बताया, 'मुझे नहीं पता कि अदालत जाने के पीछे उनके कारण और प्रेरणा क्या है लेकिन उन्होंने जो किया है वह सही है और अगर इसके माध्यम से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि यह आत्महत्या थी या हत्या और इसमें सुशांत के मामले में भी पता चल सकता है कि क्या हुआ.'

बॉम्बे हाईकोर्ट दायर में की थी याचिका

इससे पहले 19 मार्च को दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत की जांच की मांग की थी और यूबीटी सेना नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की थी. आग बात करते हुए के.के सिंह ने कहा, 'इससे पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था कि पहले उन्हें कुछ नहीं पता, यह आत्महत्या ही है, लेकिन उसके बाद उन्होंने कैसे और क्या रिसर्च किया कि उन्हें यह लगा कि आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, यह मुझे नहीं पता. यह सच है या नहीं, मैं कैसे कह सकता हूं.' 

के.के सिंह ने क्या कहा?

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने  उनके बेटे और सालियान की मौत के बीच संबंध को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.  उन्होंने कहा, 'मैं कुछ नहीं कह सकता, मैं उस विषय पर कैसे बात कर सकता हूं जिसके बारे में मुझे जानकारी ही नहीं है.'  वह आगे कहते हैं, 'मुझे सरकार से उम्मीद है, सरकार बदल गई है और मुझे मौजूदा सीएम (देवेंद्र फडणवीस) से उम्मीद है, वह जो भी करेंगे, सही करेंगे और तेजी से करेंगे.' 

कब हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत?

दिशा सालियान, एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं. वह 8 जून, 2020 को मृत पाई गईं.  2023 में, मुंबई पुलिस ने दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. मुंबई पुलिस ने मामले में  आकस्मिक मौत (sudden death) का मामला दर्ज किया. वहीं, बॉलीवुड एक्टर  14 जून, 2020 को सुशांत राजपूत अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए, जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. बाद में इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गई थी. मुंबई के कूपर अस्पताल में किए गए उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया.