Surbhi Jyoti Wedding: कुबूल है फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति 27 अक्टूबर, 2024 को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सुमित सूरी के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं. इस जोड़े ने शनिवार को अपनी शादी की खबर अपने फैंस के साथ शेयर करने के लिए रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरें साझा करते हुए सुरभि ने लिखा, 'ये जड़ें गहरी हैं, धूप और बारिश, लचीलापन की कहानियां लेकर आती हैं. सुमित और मैंने अपना सफर यहां, प्रकृति की पवित्र छत्रछाया के नीचे, उन पेड़ों का सम्मान करते हुए शुरू करने का फैसला किया जो ऊंचे खड़े हैं और पांच तत्व जो हमें पूरा करते हैं.'
साझा की गई तस्वीरों में सुरभि लाइम ग्रीन पटियाला सूट पहने नजर आ रही हैं. वहीं सुमित ने ज्योति के साथ खड़े होकर कढ़ाई वाला कुर्ता पहना हुआ है. जल्द ही शादी करने वाले इस जोड़े ने जिम कॉर्बेट के जंगल में पोज़ दिया. दोनों अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की कसमें खाएंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार गुनाह में देखा गया था, जिसका प्रीमियर जून में डिज्नी+हॉटस्टार पर हुआ था, जिसमें गश्मीर महाजनी और ज़ैन इबाद खान भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे.