Bollywood News: नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन सच्चाई ये है कि गिने चुने ही स्टार किड्स हैं जिन्हें बॉलीवुड में सफलता मिली है. ज्यादातर सुपर स्टारों के बच्चे फ्लॉप ही रहे हैं. टाइगर श्रॉफ, ट्विंकल खन्ना, अनन्या पांडे ऐसे ही कुछ नाम हैं जिन्हें बॉलीवुड में अभी तक वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो कभी इनके माता-पिता को हासिल था.
सुपरस्टार्स के फ्लॉप बच्चों की लिस्ट में एक नाम आथिया शेट्टी का भी है. जी हां वही अनन्या पांडे जिनके पिता सुनील शेट्टी की कभी बॉलीवुड में तूती बोला करती थी. सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं लेकिन उनकी बेटी आथिया एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं और आखिरकार उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहकर अपना घर बसा लिया.
3 फिल्म के बाद बॉलीवुड को कहा अलविदा
आथिया आज 32 साल की हो गईं. उन्होंने साल 2015 में फिल्म हीरो के साथ अपना करियर शुरू किया था. उन्हें सुनील शेट्टी के पक्के दोस्त सलमान खान ने लॉन्च किया था. सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे लेकिन यह फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई. लोगों ने फिल्म में सूरज पंचोली और आथिया की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को नकार दिया.
इसके बाद आथिया 2017 में मुबारकां में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के साथ नजर आईं. इस फिल्म में भी आथिया ने सफलता का स्वाद नहीं चखा और इस फिल्म का हश्र उनकी डेब्यू फिल्म हीरो से भी बुरा हुआ.
2 फ्लॉप देने के बाद आथिया ने 2019 में स्टार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ जोड़ी बनाकर अपनी किस्मत आजमाई लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. नवाज भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा सके. इसके बाद आथिया ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और जनवरी 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी कर ली.