Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 2: दूसरे ही दिन खत्म हुआ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का जादू? कमाई देख लगेगा झटका

बॉलीवुड की नई रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के पहले दिन तो ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दूसरे ही दिन ग्राफ नीचे लुढ़क गया. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को धरम प्रोडक्शंस ने बनाया है, जिसमें सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

social media
Antima Pal

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 2: बॉलीवुड की नई रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के पहले दिन तो ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दूसरे ही दिन ग्राफ नीचे लुढ़क गया. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को धरम प्रोडक्शंस ने बनाया है, जिसमें सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. लेकिन ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' के साथ क्लैश ने इसकी राह मुश्किल कर दी. आइए जानते हैं इसकी बॉक्स ऑफिस जर्नी के बारे में.

ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया था. यह ओपनिंग हॉलिडे बेनिफिट की वजह से ठीक रही, खासकर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे शहरों में शोज की संख्या ज्यादा होने से. लेकिन शुक्रवार को जो एक वर्किंग डे था, कलेक्शन में करीब 40% की गिरावट आई. दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह दो दिनों में कुल कमाई 14.50 करोड़ रुपये हो गई. ओपनेंसी के लिहाज से भी सुस्ती दिखी- मॉर्निंग शोज में 9% से कम, जबकि नाइट शोज में 27% तक पहुंची.

दूसरे ही दिन खत्म हुआ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का जादू?

'कांतारा: चैप्टर 1' की तूफानी रफ्तार के आगे यह फिल्म पीछे छूट गई. ऋषभ शेट्टी स्टारर ने पहले दिन ही 61.85 करोड़ और दूसरे दिन 43.65 करोड़ की कमाई की, जो कुल 105 करोड़ के पार पहुंच गई. दक्षिण सिनेमा की ताकत ने हिंदी दर्शकों को खींच लिया, जिससे रोम-कॉम को नुकसान हुआ. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिक्स्ड रिव्यूज भी इसका एक कारण हैं. कुछ दर्शक इसे 'फ्रॉथी एंटरटेनमेंट' बता रहे हैं, जहां हंसी-मजाक और गाने अच्छे हैं, लेकिन स्टोरी में गहराई की कमी. वरुण का एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और जाह्नवी की क्यूटनेस को पसंद किया जा रहा है, लेकिन ओवरऑल इम्पैक्ट कम रहा.

वीकेंड पर क्या वर्ड ऑफ माउथ से उछाल आएगा?

फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा है, जिसमें प्रोडक्शन, प्रमोशन सब शामिल हैं. अब सवाल यह है कि वीकेंड पर क्या वर्ड ऑफ माउथ से उछाल आएगा? अगर सैटरडे-संडे में ग्रोथ हुई, तो ओपनिंग वीकेंड 20-25 करोड़ के आसपास सेटल हो सकता है. लेकिन 'कांतारा' की छाया में टिकना चुनौतीपूर्ण होगा. दर्शकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि यह फैमिली के साथ देखने लायक है, लेकिन ज्यादा एक्साइटमेंट की उम्मीद न करें.

कॉम्पिटिशन ने बैलेंस बिगाड़ दिया

वरुण धवन की पिछली फिल्मों की तरह यह भी मास अपील वाली है, लेकिन कॉम्पिटिशन ने बैलेंस बिगाड़ दिया. जाह्नवी कपूर का रोल पॉजिटिव रिस्पॉन्स पा रहा है, जो उनकी ग्रोथ दिखाता है. कुल मिलाकर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने शुरुआत तो की, लेकिन लंबी दौड़ के लिए अभी मेहनत बाकी है. क्या यह रिकवर कर पाएगी? आने वाले दिनों में पता चलेगा.