menu-icon
India Daily

Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के पार्थिव शरीर को भारत लाने में क्यों लग रहा है इतना समय?

Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स पति और मशहूर उद्योगपति संजय कपूर का 12 जून 2025 को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके डंक ने दिल का दौरा ट्रिगर किया. हालांकि, उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार ने आधिकारिक बयान में केवल दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के पार्थिव शरीर को भारत लाने में क्यों लग रहा है इतना समय?
Courtesy: Social Media

Sunjay Kapur Funeral: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और मशहूर उद्योगपति संजय कपूर का 12 जून 2025 को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मृत्यु यूके में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुई. हालांकि, उनके अंतिम संस्कार में उनकी अमेरिकी नागरिकता के कारण कानूनी जटिलताओं से देरी हो रही है.

संजय कपूर इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो मैच खेल रहे थे. सूत्रों के अनुसार, खेल के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके डंक ने दिल का दौरा ट्रिगर किया. हालांकि, उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार ने आधिकारिक बयान में केवल दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की है. तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

अंतिम संस्कार में कानूनी अड़चन

संजय कपूर के अमेरिकी नागरिक होने के कारण उनके शव को भारत लाने में कानूनी प्रक्रिया जटिल हो गई है. उनके ससुर अशोक सचदेव ने बताया, 'पोस्टमॉर्टम चल रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को भारत लाया जाएगा. अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा.' सूत्रों के मुताबिक, यूके में निधन होने और अमेरिकी नागरिकता के कारण औपचारिकताएं पूरी करने में समय लग रहा है.

संजय के निधन की खबर सुनते ही करिश्मा कपूर के मुंबई स्थित घर पर उनकी बहन करीना कपूर और जीजा सैफ अली खान पहुंचे. मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और उनके परिवार ने भी करिश्मा को सांत्वना दी. करिश्मा ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

संजय कपूर का निजी जीवन

संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में उनकी पहचान थी. उन्होंने दून स्कूल और लंदन से बीबीए की पढ़ाई की थी. उनकी तीन शादियां हुईं. पहली शादी 1996 में डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई, जो चार साल चली. इसके बाद 2003 में करिश्मा कपूर से शादी हुई, जिनसे उनके दो बच्चे, समायरा (19) और कियान (13) हैं. 2016 में उनका तलाक हो गया. 2017 में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अजारियस है.