menu-icon
India Daily

आमिर खान से टाइगर श्रॉफ... सबकी सुपरहिट फिल्म में किया काम, फिर भी नहीं मिला असली मुकाम, टीवी के किरदार ने दियाई पहचान

Sunil Grover Birthday: फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम सुनील ग्रोवर जो आज टीवी की दुनिया में एक चमकता सितारा है. मगर उनकी सफलता की कहानी सिर्फ एक रात में नहीं लिखी गई. आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ 'गजनी' जैसी सुपरहिट फिल्म में शानदार काम करने के बावजूद सुनील को वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Sunil Grover Birthday
Courtesy: Social Media

Sunil Grover Birthday: सुनील ग्रोवर, फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम जो आज टीवी की दुनिया में एक चमकता सितारा है. मगर उनकी सफलता की कहानी सिर्फ एक रात में नहीं लिखी गई. आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ 'गजनी' जैसी सुपरहिट फिल्म में शानदार काम करने के बावजूद सुनील को वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी. यह टीवी के किरदार ही थे खासतौर पर ‘गुत्थी’ और ‘मशहूर गुलाटी’ जिन्होंने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया.

3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा में जन्मे सुनील ग्रोवर का फिल्मी दुनिया में आने का सपना बहुत बचपन से था. स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और वहां स्ट्रगल की राह पर चल पड़े. शुरुआत में छोटे-मोटे काम करते हुए वो महज़ ₹500 की कमाई से गुजारा करते थे. इसी दौरान उन्होंने अपने अभिनय कौशल को निखारने का काम जारी रखा.

छोटे रोल से बड़े स्टार बनें सुनील ग्रोवर

सुनील ने 1998 में अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में एक छोटा किरदार निभाया. इसके बाद 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' (2002) और फिर आमिर खान के साथ 'गजनी' (2008) में भी नजर आए. मगर बड़े सितारों के साथ काम करने के बावजूद सुनील की प्रतिभा को वह सराहना नहीं मिली जिसकी वो हकदार थे.

2014 में टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंति’ में भी उन्होंने शानदार काम किया. बतौर लीड एक्टर उन्होंने ‘कॉफी विद डी’ में भी अपनी काबिलियत दिखाई, मगर दर्शकों की पहचान तब मिली जब वे टीवी पर लौटे.

गुत्थी और मशहूर गुलाटी ने बनाई पहचान

साल 2016 में द कपिल शर्मा शो में ‘गुत्थी’ और बाद में ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के किरदार ने उन्हें कॉमेडी का बादशाह बना दिया. उनके हाव-भाव, डायलॉग डिलीवरी और टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आज वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

सुनील ग्रोवर आज टीवी की दुनिया के सबसे महंगे और पॉपुलक कलाकारों में गिने जाते हैं. फैन्स और बॉलीवुड सितारों ने उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के ज़रिए शुभकामनाएं भेजी हैं. उनका सफर संघर्ष, कड़ी मेहनत और सच्ची लगन की मिसाल है.