नई दिल्ली : राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) की शूटिंग शुरू हो गई है और इस बार स्त्री की टैग लाइन 'ओ स्त्री कल आना' नहीं है, बल्कि 'ओ स्त्री रक्षा करना' है. फिल्म की घोषणा हाल ही में की गई. वहीं अब राजकुमार राव ने फिल्म की पहली झलक शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि दीवारों पर 'कल आना' शब्दों के स्थान पर 'रक्षा करना' लिखा हुआ है, इसके बाद फिल्म की थीम 'सरकटे का आतंक' है.
फर्स्ट लुक -
आपको बता दें कि स्त्री 2 का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा, 'एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक!' स्त्री 2 की शूटिंग शुरू! आ रही है वो आ रही है- अगस्त 2024!' जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धा कपूर ने भी इसकी पहली झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
हॉरर कॉमेडी ब्लॉकबस्टर -
बता दें कि फिल्म जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे. 2018 में रिलीज हुई ये हॉरर कॉमेडी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, यही वजह है कि दर्शक दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.