नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पनवेल स्थित फार्महाउस में हुई बर्थडे पार्टी इस बार सिर्फ एक निजी जश्न नहीं रही, बल्कि यह शहर और सोशल मीडिया दोनों में चर्चा का विषय बन गई. पार्टी के अंदर से सामने आए वीडियो और तस्वीरों ने फैंस को खास झलक दिखाई. सलमान का मेहमाननवाजी अंदाज, परिवार के साथ बिताया वक्त और बच्चों के लिए खास इंतजाम इस जश्न को अलग बनाते नजर आए.
सलमान खान की बर्थडे पार्टी पनवेल के फार्महाउस में आयोजित की गई, जहां परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए. सलीम खान और सलमा खान के साथ पूरा खान परिवार मौजूद रहा. माहौल निजी होने के बावजूद बेहद भव्य था. सजावट, लाइटिंग और ओपन स्पेस ने इस जश्न को एक खास फेस्टिव लुक दिया.
पार्टी की सबसे प्यारी झलक बच्चों के लिए तैयार किया गया अलग प्ले एरिया रहा. यहां झूले लगाए गए थे और कार्टून कैरेक्टर के कपड़ों में एंटरटेनर मौजूद थे. डीन पांडे ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए पार्टी की तारीफ की. यह इंतजाम दिखाता है कि सलमान बच्चों की खुशी को कितनी अहमियत देते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सलमान खान अपनी भांजी आयत के साथ फेरिस व्हील की सवारी करते नजर आए. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया. सलमान का यह पारिवारिक और सहज रूप अक्सर कम ही देखने को मिलता है, इसलिए यह पल खास बन गया.
एक अन्य वीडियो में सलमान खान बार काउंटर के पीछे खड़े होकर खुद मेहमानों को ड्रिंक्स सर्व करते दिखे. इस दौरान उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और अन्य मेहमान डांस करते नजर आए. सलमान का यह सादा और अपनापन भरा अंदाज पार्टी में मौजूद लोगों के लिए यादगार बन गया.
बर्थडे के बाद सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फार्महाउस पर आराम करते दिखे. ग्रे टी शर्ट और टोपी में उनका लुक काफी सादा था. उन्होंने फैंस को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा कि यह प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है और भगवान सभी को स्वास्थ्य और खुशी दे.
इस जश्न में रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ पहुंचे. जेनेलिया देशमुख अपने बेटों के साथ दिखीं. महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ शामिल हुए. तब्बू, हुमा कुरैशी, महेश मांजरेकर और कई अन्य हस्तियां भी नजर आईं. सलमान खान की यह पार्टी निजी होते हुए भी यादगार बन गई.