menu-icon
India Daily

'दूसरों को कपड़े पहनाना बंद करें': कंगना रनौत का AI फोटोज पर फूटा गुस्सा, बोली- मैं तो पार्लियामेंट के बाहर...

कंगना रनौत फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी संसद के बाहर की फोटोज हैं, जिन्हें AI की मदद से बदलकर वायरल किया गया. ओरिजिनल फोटोज में कंगना ट्रेडिशनल साड़ी में ग्रेसफुल लग रही थीं, लेकिन एडिटेड वर्जन में उन्हें पैंट-सूट, शर्ट और टाई में दिखाया गया.

antima
Edited By: Antima Pal
'दूसरों को कपड़े पहनाना बंद करें': कंगना रनौत का AI फोटोज पर फूटा गुस्सा, बोली- मैं तो पार्लियामेंट के बाहर...
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी संसद के बाहर की फोटोज हैं, जिन्हें AI की मदद से बदलकर वायरल किया गया. ओरिजिनल फोटोज में कंगना ट्रेडिशनल साड़ी में ग्रेसफुल लग रही थीं, लेकिन एडिटेड वर्जन में उन्हें पैंट-सूट, शर्ट और टाई में दिखाया गया. कंगना ने इसे गहरा उल्लंघन बताया और सोशल मीडिया पर कड़ा ऐतराज जताया. 

'दूसरों को कपड़े पहनाना बंद करें'

29 दिसंबर को कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक यूजर की पोस्ट रीशेयर की, जिसमें उनकी AI एडिटेड इमेजेस थीं. नीले, ब्राउन और रस्ट कलर के फॉर्मल सूट में कंगना संसद से बाहर निकलती दिख रही थीं. कंगना ने लिखा - 'ओरिजिनली ये मेरी संसद की फोटोज हैं, जहां मैं साड़ी में हूं. मेरी तस्वीरों पर AI यूज करना बंद करें. यह शब्दों से परे उल्लंघन है. हर रोज मैं खुद को अलग-अलग AI कपड़ों, मेकअप और एडिटेड फोटोज में देखती हूं. लोग दूसरों को कपड़े पहनाना बंद करें.' 

कंगना रनौत का AI से एडिटेड साड़ी फोटोज पर फूटा गुस्सा

कंगना ने आगे अपील की - 'कृपया इन AI एडिट्स को रोकें. मुझे खुद चुनने दें कि मैं कैसे दिखूं और क्या पहनूं. यह पूरी तरह मेरा हक है.' जून 2024 में मंडी से लोकसभा सांसद बनने के बाद कंगना हर संसद सेशन में साड़ी ही पहनती हैं. वे हैंडलूम साड़ियां चुनकर 'वोकल फॉर लोकल' को प्रमोट करती हैं. फैंस उनकी साड़ी स्टाइल की खूब तारीफ करते हैं, चाहे विंटर में स्वेटर के साथ हो या ट्रेंच कोट के साथ.

Kangana Ranaut Slams AI Photos
Kangana Ranaut Slams AI Photos instagram story

AI का गलत इस्तेमाल अब सेलेब्स के लिए बड़ी समस्या बन गया है. कई एक्ट्रेसेस पहले ही फेक इमेजेस का शिकार हो चुकी हैं. कंगना की यह पोस्ट वायरल हो गई और फैंस ने उनका सपोर्ट किया. लोग कह रहे हैं कि बिना परमिशन किसी की इमेज बदलना प्राइवेसी का उल्लंघन है. कुछ ने AI एथिक्स पर बहस छेड़ दी. कंगना हमेशा अपनी बेबाकी के लिए फेमस रही हैं और गलत चीजों पर खुलकर बोलती हैं.