मुंबई: कुर्ला में बीईएसटी बस दुर्घटना के ठीक एक साल बाद, एक और घातक दुर्घटना ने शहर को झकझोर दिया है. सोमवार रात करीब 10.05 बजे, भांडुप (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर बीईएसटी बस ने यात्रियों को कुचल दिया.
बेस्ट अंडरटेकिंग के सूत्रों के अनुसार, बस रिवर्स करते समय बस स्टॉप के आसपास इंतजार कर रहे लोगों को कुचल गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस ने कथित तौर पर 10-12 लोगों को टक्कर मारी, जिनमें से 3 की मौत हो गई. इस बार भी यह ओलेक्ट्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक बस बताई जा रही है.
BEST bus ran over 4-5 people (count unconfirmed) at Bhandup West Station Road area in Mumbai pic.twitter.com/jzoImgpEP2
— Rahul (@rahulrsawant) December 29, 2025Also Read
भांडुप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब पवार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रही है. पवार ने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, कम से कम दो लोग बस के नीचे कुचल गए हैं."
बीएमसी को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस रिवर्स करते समय यात्रियों से टकरा गई. इसके बाद दमकल, पुलिस, बीईएसटी और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. सूत्रों के अनुसार, पांच से छह लोगों के घायल होने की आशंका है.