क्या खा रहे हैं गोल्डन ग्लोब्स 2026 में आए सेलेब्स? पूरा मेन्यू यहां!


Babli Rautela
12 Jan 2026

येलोटेल जलापीनो

    सेलेब्रिटीज की प्लेट्स में सबसे पहले नजर आई ये सिग्नेचर डिश – पतली कटी हुई येलोटेल (हैमची) पर जलापीनो, लहसुन, धनिया और युजू-पोनजू सॉस. ये तीखा-मीठा कॉम्बिनेशन हर किसी का फेवरेट बना!

कैवियार कप

    लक्जरी का तड़का – एक छोटा कैवियार कप और मसालेदार नींबू ड्रेसिंग वाला लॉबस्टर सलाद. ये डिशेज सेलेब्स को पार्टी में ही रॉयल फील करा रहे थे.

निगिरी का तड़का

    tai Matsuhisa (जापानी सी ब्रिम), सैल्मन और टूना निगिरी – सब nikiri सोया से ब्रश्ड. ये पारंपरिक जापानी सुशी स्टाइल में परोसे गए, जो नोबू की स्पेशलिटी हैं.

मिसो ब्लैक कॉड

    मक्खन जैसी नरम ब्लैक कॉड, मीठे मिसो ग्लेज़ में मैरीनेटेड. ये डिश हर साल सेलेब्स की प्लेट से सबसे पहले खत्म हो जाती है – इसका स्वाद लाजवाब!

डेजर्ट का जादू

    व्हाइट चॉकलेट मूस, पिस्ता स्पंज और सेरेमोनियल माचा केक – ऊपर एक स्पेशल 'गोल्डन नोबू' सिक्का! ये गोल्डन टच पूरी रात को और भी ग्लैमरस बना रहा.

ड्रिंक्स

    ऑफिशियल शैंपेन पार्टनर मोएट एंड चैंडन – मेहमान चुन सकते थे.

हाइड्रेशन और एक्स्ट्रा

    पानी के लिए Saratoga Spring Water, और एक्स्ट्रा सुशी बार जहां सेलेब्स और भी नाश्ता कर सकें. कोई 'स्नैक प्लेट' नहीं – फुल लग्जरी डिनर!

More Stories