menu-icon
India Daily

'बॉर्डर 2' का नया गाना 'जाते हुए लम्हों' रिलीज, विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ की जोड़ी ने फैंस को किया इमोशनल

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' का नया गाना 'जाते हुए लम्हों' रिलीज हो गया है. इस गाने के बोल सुनकर ही फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'बॉर्डर 2' का नया गाना 'जाते हुए लम्हों' रिलीज, विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ की जोड़ी ने फैंस को किया इमोशनल
Courtesy: x

मुंबई: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' अब रिलीज की ओर तेजी से बढ़ रही है. 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली इस वॉर ड्रामा ने अपने गानों से पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. 'घर कब आओगे' के सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स ने ओरिजिनल 'बॉर्डर' (1997) के क्लासिक गाने 'ऐ जाते हुए लम्हों' का री-क्रिएटेड वर्जन रिलीज कर दिया है.

'बॉर्डर 2' का नया गाना 'जाते हुए लम्हों' रिलीज

इस नए गाने का नाम है 'जाते हुए लम्हों' यह फिल्म का तीसरा सॉन्ग है, जो बेहद इमोशनल और सोलफुल है. ओरिजिनल गाने को रूप कुमार राठौड़ ने गाया था, जो सैनिकों की विदाई और परिवार से अलग होने की पीड़ा को बयां करता था. अब इस रीक्रिएटेड वर्जन में रूप कुमार राठौड़ के साथ विशाल मिश्रा की आवाज का जादू है. दोनों की जोड़ी ने गाने में इतनी गहराई भरी है कि सुनते ही आंखें नम हो जाती हैं.

गाने की खास बात यह है कि यह सैनिकों की भावनाओं, उनके परिवार की बेचैनी और प्यार की ताकत को छूता है. म्यूजिक कंपोजिशन में अनु मलिक का योगदान है, जबकि लिरिक्स जावेद अख्तर के मूल से इंस्पायर्ड हैं. मेकर्स ने इस गाने को 12 जनवरी 2026 को अमृतसर के खासा में एक मेगा इवेंट में लॉन्च किया, जहां 10,000 से 12,000 सेना के जवान और उनके परिवार मौजूद थे. 

विशाल और रूप की जोड़ी ने फैंस को किया इमोशनल

सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने इस इवेंट में हिस्सा लिया, जिससे देशभक्ति का माहौल और भी गहरा हो गया. यह लॉन्च लोहड़ी के त्योहार के साथ भी जुड़ा था, जो इसे और यादगार बना देता है. फिल्म के पहले गाने 'घर कब आओगे' (संदेशे आते हैं का रीक्रिएटेड वर्जन) को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने गाया था, जो लॉन्गेवाला-जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के बीच लॉन्च हुआ था. दूसरा गाना 'इश्क दा चेहरा' रोमांटिक था. अब 'जाते हुए लम्हों' ने फैंस में गजब का उत्साह भर दिया है.

फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि यह गाना 'दशक का सबसे इमोशनल सॉन्ग' बन सकता है.'बॉर्डर 2' 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है, जिसमें सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कालर, वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर जोसेफ नोरोन्हा के किरदार में हैं. निर्देशक अनुराग सिंह की यह फिल्म देशभक्ति, बलिदान और साहस की कहानी है. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है, जो इसे और भी प्रभावशाली बनाता है. 

सम्बंधित खबर