मुंबई: बॉलीवुड और टॉलीवुड के सुपरस्टार्स को एक साथ लाने वाली एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' ने आखिरकार अपनी रिलीज डेट ऑफिशियल कर दी है. यह फिल्म 7 अप्रैल 2027 को दुनिया भर में थिएटर्स में रिलीज होगी. राजामौली ने खुद सोशल मीडिया पर एक शानदार नया पोस्टर शेयर कर इसकी घोषणा की. कैप्शन में लिखा था- "April 7th, 2027... #VARANASI"
यह फिल्म मैग्नम ओपस यानी राजामौली की अब तक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मानी जा रही है. इसमें सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं. प्रियंका फिल्म में मंदाकिनी का किरदार निभा रही हैं, जो एक रहस्यमयी और एक्शन से भरपूर महिला है. साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म को IMAX फॉर्मेट में शूट किया गया है, जिससे यह विजुअली बहुत भव्य दिखेगी. फिल्म का टाइटल ऑफिशियल तौर पर 15 नवंबर 2025 को हैदराबाद में हुए ग्लोबट्रॉटर इवेंट में अनाउंस किया गया था. उस इवेंट में मौजूद दर्शकों को फिल्म की पहली झलकियां दिखाई गई थीं. अब मेकर्स ने ग्लोबली इसकी एक झलक रिलीज कर दी है. नया पोस्टर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसमें दुनिया के अंत जैसी थीम दिखती है, जैसे कोई बड़ा एस्टेरॉयड धरती की ओर आ रहा हो. यह एक्शन-एडवेंचर फैंटेसी फिल्म हजारों सालों की कहानी बताती है.
राजामौली ने आरआरआर के बाद इस प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत की है. यह उनकी और महेश बाबू की पहली फिल्म है. प्रियंका का यह भारतीय सिनेमा में कमबैक काफी चर्चित है. फैंस इसे बाहुबली से भी बड़ा मान रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही है और 2026 तक जारी रहेगी. प्रोडक्शन श्री दुर्गा आर्ट्स और शोइंग बिजनेस के बैनर तले हो रहा है.
फिल्म में एमएम कीरावानी का म्यूजिक होगा, जिन्होंने आरआरआर के 'नाटू नाटू' गाने के लिए ऑस्कर जीता था. यह पैन-इंडिया फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी और ग्लोबल ऑडियंस को टारगेट कर रही है. 7 अप्रैल 2027 को उगादी/गुड़ी पड़वा के मौके पर रिलीज होने से यह और भी खास हो जाएगी.