menu-icon
India Daily

बोनी कपूर को बांधी थी राखी, मिथुन चक्रवर्ती से लड़ाया इश्क... क्या था वो किस्सा जब अखबार की हेडलाइन बन गई थीं श्रीदेवी

बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी का जीवन किसी फिल्म से कम नहीं था. फिल्म इंडस्ट्री में उनके रिश्ते, शादी, और निजी जीवन के बारे में कई अफवाहें और कहानियां हैं, जो आज भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Sridevi Wedding
Courtesy: Social Media

Sridevi Wedding: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी का निजी जीवन हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की क्योंकि वे एक-दूसरे से गहरे प्यार करते थे, लेकिन उनके लव स्टोरी में कई जगहों पर एक के बाद एक दिलचस्प मोड़ भी आए थे. कहा जाता है कि एक्ट्रेस पहले मिथुन चक्रवर्ती के करीब थीं और कुछ समय के लिए उनके साथ गुपचुप तरीके से शादी भी की थी.

बता दें की 90 के दशक की मोस्ट वॉन्टेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्मों में काम किया था. जिनमें 'वक्त की आवाज', 'वतन के रखवाले', और 'गुरु' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. कहा जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनो एक दूसरे के करीब आ गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी, हालांकि इस रिश्ते में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस दौरान, मिथुन चक्रवर्ती पहले से ही योगिता बाली से शादीशुदा थे, और उनके दो बच्चे थे.

बोनी कपूर से शादी से पहले बांधी राखी 

कहा जाता है कि मिथुन को शक था कि श्रीदेवी और बोनी कपूर एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं, और इस वजह से उन्होंने श्रीदेवी को राखी बांधने के लिए कहा. श्रीदेवी ने इस रिश्ते को बहुत सजा और जिम्मेदारी से निभाया, और बोनी कपूर से शादी के बाद उनके जीवन की एक नई शुरूआत हुई. श्रीदेवी ने 1996 में बोनी कपूर से शादी की और बाद में दो बेटियां, जान्हवी और ख़ुशी, जिनका नाम अब बॉलीवुड में काफी चर्चित है, के माता-पिता बने.

श्रीदेवी की सह-कलाकार सुजाता मेहता ने एक बार इस रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि श्रीदेवी बहुत परेशान रहती थीं, लेकिन जब कैमरा ऑन होता था, वह पूरी तरह से प्रोफेशनल बन जाती थीं. सुजाता ने यह भी माना कि श्रीदेवी और मिथुन के बीच एक गहरी प्रेम संबंध था, जो उनके अफेयर को जन्म देने का कारण था.

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के रिश्ते की सच्चाई

जब मिथुन चक्रवर्ती से उनके और श्रीदेवी के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि वह हमेशा महिलाओं की तरफ अच्छे इरादों से देखते थे, और उनका कोई भी अफेयर नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा शादीशुदा थे और किसी के साथ भी अफेयर के बारे में अफवाहें फैलाना गलत था.