menu-icon
India Daily

‘मेरा नाम और फोटो क्यों इस्तेमाल की…’ मिंता देवी ने INDIA ब्लॉक पर साधा निशाना

Bihar Voter Minta Devi: कल संसद भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसमें एक महिला को 124 साल की बताया जा रहा है. अब उस महिला का बयान सामने आ गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar Voter Minta Devi

Bihar Voter Minta Devi: बिहार के सीवान जिले की मिंता देवी नाम की एक महिला ने अपनी आवाज उठाई है. उसने कहा कि एक राजनीतिक विरोध प्रदर्शन में उसका नाम इस्तेमाल किया गया, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी. चुनाव आयोग के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन के दौरान, भारतीय जनता पार्टी के कुछ विपक्षी सांसदों ने उनके नाम वाली टी-शर्ट पहनी थी और उम्र 124 साल बताई थी. मिंता देवी का कहना है कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि इतने बड़े राजनीतिक मामले में उनके नाम और उम्र का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इस महिला ने सवाल किया, "ये लोग मेरे लिए कौन हैं? ये मुझसे पूछे बिना अपनी टी-शर्ट पर मेरा नाम और उम्र क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं?" उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद उन्हें इस बारे में पता चला. उन्होंने आगे यह भी कहा, "अगर सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार मेरी उम्र वाकई 124 साल है, तो मुझे वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं मिल रही है?" मिंता देवी ने बताया कि उनकी जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 है, जिससे उनकी उम्र 35 साल होती है. 

वोटर लिस्ट की सटीकता पर सवाल: 

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने वोटर लिस्ट की सटीकता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि उनमें साफतौर गलतियां हैं. इस डिटेल्स को सही करने की जरूरत है. मिंता देवी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से किसी ने भी उनके कॉन्टैक्ट नहीं किया है. साथ ही यह भी कहा कि वो यह बिल्कुल नहीं चाहती हैं कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी राजनीतिक दल उनकी तरफ से बोले.

बता दें कि वोट चोरी को लेकर विरोध प्रदर्शन मंगलवार को संसद भवन में हुआ. प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कई वरिष्ठ नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. उनकी टी-शर्ट पर 124 नॉट आउट लिखा था और मिंता देवी का नाम भी था. उन्होंने चुनाव आयोग पर बिहार की वोटर लिस्ट में हेराफेरी करने का आरोप लगाया.