menu-icon
India Daily

ममेरे भाई को पत्नी से संबंधों के शक में मारी गोली, फिर काटा गला; पांच महीने बाद खुला खौफनाक कत्ल का राज

Himanshu Akshay Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत में हिमांशु हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें फौजी ममेरे भाई अक्षय ने हत्या की थी, क्योंकि हिमांशु के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे, जिससे नाराज होकर अक्षय ने इस वारदात को अंजाम दिया.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Himanshu Akshay Murder Case
Courtesy: social media

Himanshu Akshay Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ है. यह मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पांच महीने पहले लापता हुए युवक हिमांशु की हत्या की गुत्थी अब जाकर सुलझी है. पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के पीछे जिस वजह को बताया है, वह हैरान कर देने वाली है.

हत्याकांड के पीछे हिमांशु का ममेरा भाई अक्षय निकला, जो सेना में तैनात है. पुलिस के मुताबिक, अक्षय को शक था कि हिमांशु के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. इसी शक में उसने पूरे प्लान के साथ हिमांशु को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. पुलिस के अनुसार, अक्षय ने छुट्टी लेकर गांव आने के बाद अपनी पत्नी से कहकर हिमांशु को मेरठ के छुर गांव से बुलवाया.

गोली मारकर की हत्या फिर...

हिमांशु के पहुंचते ही पहले उसे गोली मारी गई, फिर गर्दन काट दी गई. इसके बाद लाश को हिंडन नदी में फेंक दिया गया ताकि पहचान मिटाई जा सके. घटना के तीन दिन बाद जब हिमांशु का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

जूते से मिला सुराग, आरोपी अक्षय गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने हिमांशु के ननिहाल पक्ष पर शक जताया और हत्या की FIR दर्ज की. पुलिस ने इस केस में आठ लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन अक्षय फरार हो गया. उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया. आखिरकार पांच महीने बाद अक्षय को पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और उसकी निशानदेही पर हिंडन नदी किनारे से हिमांशु का एक जूता बरामद हुआ, जो पूरे मामले का सबसे अहम सबूत साबित हुआ.

पुलिस का बयान

इस मामले में एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, 'खेकड़ा क्षेत्र में हुए हिमांशु हत्याकांड का खुलासा हो गया है. आरोपी अक्षय को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर ₹25,000 का इनाम था. उसने अपनी पत्नी से नाजायज संबंध के शक में फुफेरे भाई की हत्या की थी. आरोपी की निशानदेही पर मृतक का जूता बरामद हुआ है.'