Met Gala 2025 में छाया बॉलीवुड का जलवा, इन सेलेब्स ने किया दुनिया को दीवाना
Princy Sharma
2025/05/06 11:23:31 IST
मेट गाला 2025
6 मई को न्यूयॉर्क के Metropolitan Museum of Art में आयोजित मेट गाला 2025 जिसे फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है.
Credit: Social Media बॉलीवुड सेलेब्स लुक
इस साल ये इवेंट भारत के लिए बेहद खास रहा क्योंकि कई बड़े भारतीय सितारों ने अपने जबरदस्त लुक्स से इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर तहलका मचा दिया. आइए जानते देखते सेलेब्स शानदार फोटोज
Credit: Social Media दिलजीत दोसांझ
सिंगर और एक्टर दिलजीत ने Met Gala में डेब्यू किया. उन्होंने प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए गए रॉयल पंजाबी आउटफिट पहना था. उनका लुक पगड़ी से लेकर कुर्ते और जूतियों तक पूरी तरह कल्चर को रिप्रेजेंट कर रहा था.
Credit: Social Media ईशा अंबानी
रिलायंस की वारिस ईशा अंबानी ने एक बार फिर Met Gala में शिरकत की. उन्होंने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई इंडियन क्लासिक और मॉडर्न आउटफिट पहनी थी.
Credit: Social Media प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका ने बालमैन का पोल्का डॉट सूट ड्रेस, जिसे ओलिवियर रूस्टिंग ने डिजाइन किया था.लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने Bvlgari के हाई ज्वेलरी पहनी थी.
Credit: Social Media शाहरुख खान
शाहरुख खान पहले इंडियन मेल एक्टर हैं जिन्होंने मेट गाला में एंट्री की है. इस दौरान उन्होंने सब्यसाची का ब्लैक सूट पहना जिसे गोल्ड एक्सेसरीज, वॉकिंग स्टिक और 'K' पेंडेंट के साथ पेयर किया था.
Credit: Social Media मनीष मल्होत्रा
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा खुद ब्लू कार्पेट पर नजर आए. वह एम्ब्रॉयडरी केप कोट और सिल्क शर्ट में कमाल के लग रहे थे. उन्होंने मेट गाला के थीम को भारतीय कारीगरी के अंदाज में परोसा.
Credit: Social Media नताशा पूनावाला
सोशलाइट नताशा पूनावाला, मेट गाला में अलग अंदाज में नजर आईं. उन्होंने मनीष मल्होत्रा का पारसी गारा से सजा आउटफिट पहना था जो भारत की कला, आर्मर और विरासत को दर्शाता था.
Credit: Social Media कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने मेट गाला रेड कारपेट के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं. उनका गाउन गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था.
Credit: Social Media