menu-icon
India Daily

गले में K लटकाए और हाथ में छड़ी लेकर शाहरुख ने मेट गाला में दिखाया रॉयल अंदाज, विदेश मीडिया ने पूछ लिया कौन हो आप?

बॉलीवुड की रॉयल्टी मेट गाला 2025 के ब्लू कार्पेट पर पहुंच गई है. मंगलवार को शाहरुख खान ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह मेट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए. बॉलीवुड सुपरस्टार ने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया ऑल-ब्लैक लुक चुना.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Met Gala 2025:
Courtesy: social media

Met Gala 2025: बॉलीवुड की रॉयल्टी मेट गाला 2025 के ब्लू कार्पेट पर पहुंच गई है. मंगलवार को शाहरुख खान ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह मेट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए. बॉलीवुड सुपरस्टार ने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया ऑल-ब्लैक लुक चुना, जो शाहरुख के साथ मेट गाला 2025 में भी दिखाई दिए. अभिनेता आज पूरी तरह से राजसी लिबास में थे. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन ज्वैलरी से पूरा किया.

गले में K लटकाए और हाथ में छड़ी लेकर शाहरुख ने मेट गाला में दिखाया रॉयल अंदाज

 स्टाइलिश ब्लैक स्टिक और चश्मे ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. अब फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट के दो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. जहां एक में सुपरस्टार को अपना जलवा दिखाते देखा जा सकता है, वहीं दूसरे में उन्होंने विदेशी मीडिया के सामने अपना परिचय देते हुए लोगों का दिल जीत लिया.

शाहरुख ने मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू के बाद एक इंटरव्यू दिया और उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है तो एक्टर ने जवाब दिया- 'मैं बेहद नर्वस और एक्साइटेड हूं. सब्यसाची ने ही मुझे यहां आने के लिए राजी किया. मैं थोड़ा शर्मीला हूं, लेकिन यहां आना बेहतरीन है.'

अभिनेता ने आगे कहा 'मेरे लिए सबसे रोमांचक बात यह है कि मेरे छोटे बच्चे हैं, जो मेट के लिए एक्साइटेड हैं. मुझे नहीं पता कि मैं यहां अकेले आता या नहीं, लेकिन जब सब्यसाची ने मुझे आने का आइडिया दिया तो वे सभी एक्साइटेड हो गए और कहा 'वाह उन्होंने तुम्हें बुलाया है, इसलिए मैं यहां हूं.'

शाहरुख खान ने विदेशी मीडिया को दिया खुद का परिचय

शाहरुख को विदेशी मीडिया के पास जाते हुए देखा गया, जिन्होंने उनसे ब्लू कार्पेट पर वॉक करते हुए अपना परिचय देने के लिए कहा- इसके बाद शाहरुख खान अपने मशहूर 'मैं हूं ना' वाले पोज में थे. एक्टर ने कहा- 'नमस्ते, मैं शाहरुख हूं.' इसी के साथ सब्यसाची ने शाहरुख खान के बारे में बात की आज मेट गाला में दूसरी बार शामिल हुए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने बॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि 'शाहरुख खान दुनिया के सबसे मशहूर भारतीय व्यक्ति हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज़्यादा है.'