Kiara Advani Look At Met Gala 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस साल के मेट गाला 2025 अपना डेब्यू कर सबका दिल जीत लिया. खास बात यह रही कि कियारा इस इवेंट में तब शिरकत की जब वह प्रेग्नेंट हैं. मेट गाला इवेंट पर कियारा जो गाउन पहना, वो केवल फैशन नहीं, बल्कि एक मां के रूप में एक्ट्रेस के इमोशन को दर्शाता है.
कियारा ने Bravehearts नाम का खास गाउन पहना है जिसे मशहूर भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था. इस गाउन ने फैशन और भावना दोनों को खूबसूरती से जोड़ा. गाउन मोनोक्रोम रंगों में था और इसमें खास बात थी इसका एंटीक गोल्ड ब्रेस्टप्लेट जिस पर घुंघरू और क्रिस्टल से नक्काशी की गई थी.
सबसे इमोशनल करने वाला हिस्सा था को दिल एक ‘मदर हार्ट' और दूसरा ‘बेबी हार्ट’, जिन्हें चेन जैसी नाल (umbilical cord) से जोड़ा था. यह डिजाइन मां और बच्चे के बीच अटूट बंधन को खूबसूरती से दर्शाता है. कियारा का यह लुक न केवल ग्लैमरस था, बल्कि मां के इमोशन को शानदार तरीके से दर्शाता है. फोटो में मां बनने की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी.
मेट गाला 2025 की थीम Superfine: Tailoring Black Style’ और ड्रेस कोड था ‘Tailored for You’. इस साल की थीम ब्लैक स्टाइल और खासकर ब्लैक डैंडीज्म और मेंसवियर टेलरिंग के इतिहास को सेलिब्रेट कर रही है. कियारा ने अपने लुक के जरिए फैशन की दुनिया के लीजेंड आंद्रे लियोन टैली को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक *बल पैनल वाला केप पहना, जो टैली की आइकॉनिक स्टाइल का एक दमदार इशारा था.