मुंबई: एमटीवी का पॉपुलर डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला अपने 16वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है. इस बार शो का नाम है स्प्लिट्सविला X6: प्यार या पैसा. थीम है 'दिल या डील', जहां कंटेस्टेंट्स को प्यार और पैसे के बीच चुनना पड़ेगा. शो को होस्ट कर रहे हैं ग्लैमर क्वीन सनी लियोनी और हैंडसम करण कुंद्रा. इस सीजन में ड्रामा दोगुना करने के लिए निया शर्मा और उर्फी जावेद मिसचीफ मेकर्स के रोल में नजर आएंगी.
उर्फी तो पहले भी शो में तहलका मचा चुकी हैं, जबकि निया पहली बार विला में एंट्री करेंगी. शो की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से हो रही है. हर हफ्ते शुक्रवार, शनिवार और रविवार शाम 7 बजे एमटीवी चैनल पर और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस बार गेम में नया ट्विस्ट है – कंटेस्टेंट्स को इमोशंस और मनी के बीच बैलेंस करना होगा. अभी तक एमटीवी ने ऑफिशियल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट नहीं जारी की है, लेकिन सोशल मीडिया और रेडिट पर अफवाहें जोरों पर हैं.
कहा जा रहा है कि इस बार कुल 32 कंटेस्टेंट्स होंगे – 16 लड़के और 16 लड़कियां. कुछ नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं, जैसे कुशल तंवर (रोडीज 20 के विनर, जिन्हें गुल्लू भी कहते हैं), शुभांगी जायसवाल और निहारिका तिवारी. रेडिट और अन्य सोर्सेज से मिली अफवाहों वाली लिस्ट कुछ इस तरह है: लड़के: कुशल तंवर, योगेश रावत, हिमांशु अरोरा, मोहित मगोत्रा, आयुष शर्मा, विशु बाजाज, गौरेश गुजराल, अनुज शर्मा, पीयूष शर्मा, आरव चुघ, दीप्तांशु सैनी, सिद्धार्थ मनोज आदि.
लड़कियां: अस्मिता अधकारी, कायरा अनु (या क्यारा अनु), अकांक्षा, टायने डी विलियर्स, सिमरन खान, अंजलि श्मुक, अनुष्का घोष, सुजैन, देवांशी दोशी, रुची चेट्टरी, एंजेलिना मारवीन, एंड्रिया केविचुसा आदि. कुछ अफवाहों में कहा गया कि कुशल और अस्मिता पहले आइडियल मैच बन सकते हैं, लेकिन ये सिर्फ स्पॉइलर्स हैं. फैंस को असली मजा तो शो शुरू होने पर ही आएगा.
स्प्लिट्सविला हमेशा से युवाओं का फेवरिट शो रहा है, जहां रोमांस, धोखा, फाइट और इमोशंस का तड़का लगता है. इस सीजन में मिसचीफ मेकर्स का डबल डोज और नया थीम शो को और मजेदार बना देगा. सनी लियोनी शो को 10 साल से होस्ट कर रही हैं, जबकि करण कुंद्रा की एनर्जी फैंस को पसंद आ रही है. अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. 9 जनवरी से विला में धमाल मचने वाला है.