menu-icon
India Daily

प्रभास की फीस तृप्ति डिमरी से 25-40 गुना ज्यादा? यहां जानें 'स्पिरिट' में किसको मिली कितनी फीस

संदीप रेड्डी वांगा ने 1 जनवरी को अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया. इस पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी की इंटेंस केमिस्ट्री दिख रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पोस्टर देखकर कई लोगों ने इसे संदीप की पिछली हिट फिल्म एनिमल से कंपेयर किया.

antima
Edited By: Antima Pal
प्रभास की फीस तृप्ति डिमरी से 25-40 गुना ज्यादा? यहां जानें 'स्पिरिट' में किसको मिली कितनी फीस
Courtesy: x

मुंबई: नए साल 2026 की शुरुआत बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए खास रही. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 1 जनवरी को अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया. इस पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी की इंटेंस केमिस्ट्री दिख रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पोस्टर देखकर कई लोगों ने इसे संदीप की पिछली हिट फिल्म एनिमल से कंपेयर किया. फिल्म स्पिरिट एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा है, जिसमें प्रभास एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे.

प्रभास की फीस तृप्ति डिमरी से 25-40 गुना ज्यादा?

पोस्टर में प्रभास पीठ दिखाते हुए खड़े हैं. उनके शरीर पर चोट के निशान और बैंडेज लगे हैं, जो उनके किरदार की रफ एंड टफ इमेज दिखाते हैं. तृप्ति डिमरी उनके लिए सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं. दोनों का ये रॉ और बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में एक और चर्चा शुरू हो गई – दोनों लीड एक्टर्स की फीस. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने इस फिल्म के लिए करीब 160 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है. प्रभास आज इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. उनकी पिछली फिल्मों जैसे कल्कि 2898 AD और सालार ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, जिसके बाद उनकी मार्केट वैल्यू और बढ़ गई है.

'स्पिरिट' में किसको मिली कितनी फीस

दूसरी तरफ फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फीस की बात करें तो रिपोर्ट्स में अलग-अलग आंकड़े आ रहे हैं. कुछ सोर्स कहते हैं कि तृप्ति ने स्पिरिट के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. एनिमल फिल्म के बाद तृप्ति की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. एनिमल में उनकी छोटी लेकिन इंपैक्टफुल रोल के लिए उन्होंने सिर्फ 40 लाख रुपये लिए थे, लेकिन अब उनकी डिमांड और फीस दोनों बढ़ गई हैं. अगर प्रभास की 160 करोड़ की फीस को देखें तो वो तृप्ति से करीब 25 से 40 गुना ज्यादा है. ये पे गैप इंडस्ट्री में हमेशा से चर्चा का विषय रहा है.

तृप्ति की करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक

मेल लीड एक्टर्स की तुलना में फीमेल एक्ट्रेसेस को कम फीस मिलने की बात अक्सर सामने आती है. हालांकि तृप्ति जैसी यंग एक्ट्रेस के लिए ये फिल्म एक बड़ा ब्रेक है. 'स्पिरिट' उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी, क्योंकि वो पहली बार प्रभास जैसे पैन-इंडिया सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. स्पिरिट को टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का बजट भी काफी बड़ा बताया जा रहा है. शूटिंग जल्द शुरू होगी और रिलीज 2026 में होने की उम्मीद है.

संदीप रेड्डी वांगा की स्टाइल से फैंस को इंटेंस इमोशंस, दमदार एक्शन और बोल्ड सीन की उम्मीद है. फिल्म इंडस्ट्री में सैलरी का ये अंतर नया नहीं है. प्रभास जैसे स्टार्स फिल्म की ओपनिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा रोल प्ले करते हैं, इसलिए उनकी फीस ज्यादा होती है. वहीं तृप्ति जैसी एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही हैं.