IPL 2025

Special Ops Season 2 OTT Release: 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 ओटीटी पर रिलीज, जानें कब और कहां देखें नीरज पांडे की मशहूर वेब सीरीज

"स्पेशल ऑप्स सीजन 2" 11 जुलाई 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इसकी घोषणा जियोहॉटस्टार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार ट्रेलर के साथ की है. सभी एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे, जिससे दर्शक इसे एक बार में देख सकेंगे. यह उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो बिंज-वॉचिंग के शौकीन हैं.

Imran Khan claims
social media

Special Ops Season 2 OTT Release: लंबे इंतजार के बाद नीरज पांडे की मशहूर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स अपने नए सीजन के साथ वापस आ रही है. इस बार फिर से प्रतिभाशाली अभिनेता केके मेनन रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह के किरदार में नजर आएंगे. यह नया सीजन साइबर आतंकवाद और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दुरुपयोग जैसे रोमांचक और समसामयिक विषयों पर आधारित है, जो दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने का वादा करता है.

कब होगी रिलीज?

"स्पेशल ऑप्स सीजन 2" 11 जुलाई 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इसकी घोषणा जियोहॉटस्टार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार ट्रेलर के साथ की है. सभी एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे, जिससे दर्शक इसे एक बार में देख सकेंगे. यह उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो बिंज-वॉचिंग के शौकीन हैं.

कहां देखें?

यह वेब सीरीज विशेष रूप से जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. अगर आप पहले से सब्सक्राइबर नहीं हैं, तो अब समय है कि आप इस प्लेटफॉर्म पर अपनी मेंबरशिप ले लें ताकि हिम्मत सिंह और उनकी टीम के इस रोमांचक मिशन का हिस्सा बन सकें.


कैसी होगी कहानी?

पहले सीजन की तरह, यह सीजन भी हाई-वोल्टेज ड्रामा, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगा. इस बार कहानी साइबर आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां भारत की सुरक्षा खतरे में है. हिम्मत सिंह और उनकी टीम को एक ऐसी चुनौती का सामना करना होगा, जहां दुश्मन डिजिटल दुनिया में छिपा है. ट्रेलर में केके मेनन को वॉर रूम से अपनी टीम के साथ मिलकर साइबर हमलों से निपटते हुए देखा जा सकता है. इस बार कहानी में और भी गहराई और भावनात्मक पल होंगे, जो दर्शकों को बांधे रखेंगे.

सस्पेंस, एक्शन और मजेदार कहानी से है भरपूर

"स्पेशल ऑप्स" का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्यार मिला था. इसके बाद 2021 में "स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी" ने हिम्मत सिंह की बैकस्टोरी को दर्शाया, जिसने भी खूब वाहवाही बटोरी. अब सीजन 2 के साथ यह सीरीज और भी बड़े पैमाने पर रोमांच और एक्शन लेकर आ रही है. अगर आप सस्पेंस, एक्शन और स्मार्ट कहानी के शौकीन हैं, तो यह सीरीज आपके लिए जरूर देखने लायक है.

फैंस की एक्साइटमेंट

सोशल मीडिया पर फैंस इस सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "केके मेनन का हिम्मत सिंह किरदार हमेशा याद रहता है. यह सीजन और भी धमाकेदार होने वाला है." तो तैयार हो जाइए, 11 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर "स्पेशल ऑप्स सीजन 2" के साथ एक रोमांचक सफर के लिए...

India Daily