menu-icon
India Daily

'नंगा तो मुझे होना था...', जब अरुणा ईरानी ने ऋषि कपूर के साथ न्यूड सीन करने से किया था इंकार, राज कपूर ने ऐसे मनाया

अरुणा ईरानी ने शेयर किया कि जब यह सीन शूट होने वाला था, तब वह काफी असहज थीं. उन्होंने राज कपूर से कहा कि वह इस तरह के सीन में सहज नहीं हैं. जवाब में राज कपूर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'नंगा तो मुझे होना था, तुम तो बस सीन का हिस्सा हो.' उनकी इस बात और आत्मविश्वास ने अरुणा को हिम्मत दी और आखिरकार उन्होंने सीन को पूरा किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Aruna Irani with Rishi Kapoor
Courtesy: social media

Aruna Irani with Rishi Kapoor: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म बॉबी (1973) में ऋषि कपूर का एक बोल्ड सीन आज भी चर्चा में रहता है, जिसमें वह बाल सुखाते हुए पूरी तरह न्यूड नजर आए थे. उस दौर के लिए यह सीन काफी साहसिक माना गया. अब इस फिल्म में उनकी सह-कलाकार रहीं अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह इस सीन को शूट करने से पहले बहुत हिचक रही थीं. उन्होंने बताया कि शर्मिंदगी के कारण उन्होंने इस सीन को करने से मना कर दिया था, लेकिन फिल्म के निर्देशक राज कपूर ने उन्हें समझा-बुझाकर इसके लिए तैयार किया.

जब अरुणा ईरानी ने ऋषि कपूर के साथ न्यूड सीन करने से किया था इंकार

अरुणा ईरानी ने शेयर किया कि जब यह सीन शूट होने वाला था, तब वह काफी असहज थीं. उन्होंने राज कपूर से कहा कि वह इस तरह के सीन में सहज नहीं हैं. जवाब में राज कपूर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'नंगा तो मुझे होना था, तुम तो बस सीन का हिस्सा हो.' उनकी इस बात और आत्मविश्वास ने अरुणा को हिम्मत दी और आखिरकार उन्होंने सीन को पूरा किया. अरुणा ने यह भी बताया कि राज कपूर ने सेट पर बहुत ही पेशेवर माहौल बनाए रखा, जिससे वह खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर सकीं.

ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म थी 'बॉबी'

बॉबी ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म थी, जिसमें वह डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आए थे. यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी और इसने युवा प्रेम कहानी को नए अंदाज में पेश किया. अरुणा ईरानी ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया. इस सीन ने न केवल उस समय बल्कि आज भी लोगों के बीच उत्सुकता बनाए रखी है. अरुणा ईरानी ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए और उनकी यह कहानी दर्शाती है कि कैसे उस दौर में बोल्ड सीन करना कितना चुनौतीपूर्ण था. उनके इस खुलासे ने बॉबी के उस ऐतिहासिक सीन को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

सम्बंधित खबर