menu-icon
India Daily

तेलुगू समुदाय के खिलाफ ऐसा क्या बोल गई एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kasthuri Shankar Arrested: हैदराबाद में एक रैली के दौरान साउथ भारतीय एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को तेलुगु समुदाय के खिलाफ एक कमेंट किया था. जिसके बाद कल शनिवार को एक्ट्रेस को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kasthuri Shankar Arrested
Courtesy: Instagram

Kasthuri Shankar Arrested: साउथ भारतीय एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को तेलुगु समुदाय के खिलाफ उनकी विवादास्पद कमेंट के चलते शनिवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह मामला 3 नवंबर 2024 को दिए गए उनके भाषण के बाद गरमाया, जिसमें उन्होंने तेलुगु समुदाय के बनने और पहचान को लेकर विवादित बयान दिया था.  

हैदराबाद में एक रैली के दौरान कस्तूरी ने कहा था, 'तेलुगू भाषी समुदाय राजा की पत्नी के सहायक के रूप में आया था और बाद में उसने तमिल पहचान अपना ली.'  

कस्तूरी शंकर हुई गिरफ्तार

इस बयान से तेलुगू समुदाय में नाराजगी फैल गई. इसे समुदाय की धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला माना गया. इसके बाद कस्तूरी के खिलाफ अलग अलग स्थानों पर शिकायतें दर्ज की गईं और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. 

मद्रास हाई कोर्ट में कस्तूरी ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की, लेकिन मदुरै बेंच ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद से वह फरार थीं. पुलिस ने उनके चेन्नई के पोएस गार्डन आवास पर छापा मारा, लेकिन घर बंद पाया गया. उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की गई और आखिरकार उन्हें हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया.  

कस्तूरी की माफी  

गिरफ्तारी से पहले कस्तूरी ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी किया. उन्होंने लिखा, 'मेरा इरादा तेलुग समुदाय को अपमानित करने का नहीं था. अनजाने में हुई किसी भी नाराजगी के लिए मैं माफी मांगती हूं. मैं 3 नवंबर के अपने भाषण में तेलुगु के संदर्भों को वापस लेती हूं. यह विवाद उस भाषण के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रहा है.'  

कस्तूरी शंकर का फिल्म करियर

कस्तूरी शंकर साउथ भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. उनकी हिट फिल्मों में इंडियन, सिम्बा, अन्नामय्या, सहित कई हिट फिल्में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को रियेलिटी शो में देखा गया है. जिसमें  2019 में बिग बॉस तमिल सीजन 3 एक है.  

कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे पर एक्ट्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कस्तूरी की गिरफ्तारी के साथ यह विवाद शायद कानूनी मोड़ पर सुलझे, लेकिन यह घटना सार्वजनिक हस्तियों को अपने बयानों में सतर्क रहने का सबक देती है.